Home Blog राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए बिहार के सभी उम्मीदवार, संजय झा ने सीएम से की मुलाकात

राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए बिहार के सभी उम्मीदवार, संजय झा ने सीएम से की मुलाकात

0
राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए बिहार के सभी उम्मीदवार, संजय झा ने सीएम से की मुलाकात

[ad_1]

बिहार से राज्यसभा की छह सीटों के लिए सभी दलीय उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गये. नाम वापसी की निर्धारित समय खत्म हो जाने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर रिटर्निंग अफसर ने सभी उम्मीदवारों के जीत की घोषणा की. जदयू के संजय कुमार झा, भाजपा के डॉ भीम सिंह एवं धर्मशीला गुप्ता, कांग्रेस के डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह एवं राजद के मनोज कुमार झा तथा संजय यादव को जीत मिली है. इन सबों का कार्यकाल छह अप्रैल के बाद से आरंभ होगा. वहीं, जदयू नेता संजय झा ने निर्वाचन पत्र मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की है.

राज्यसभा में बिहार से राजद सबसे बड़ी पार्टी

बिहार से राज्यसभा की सोलह सीटें हैं. इन नए सदस्यों की जीत के बाद राज्यसभा में बिहार से राजद सबसे बड़ी पार्टी हो गयी है. नव निर्वाचित सदस्यों को शामिल करने के बाद राजद के बिहार से छह सदस्य राज्यसभा में हो गये. दूसरे नंबर पर भाजपा रही. इसके बिहार से पांच सदस्य हो गये. जदयू के चार और कांग्रेस के एक सदस्य की सीट बरकरार रही.

निर्विरोध जीते उम्मीदवार

संजय कुमार झा जदयू
डा भीम सिंह भाजपा
धर्मशीला गुप्ता भाजपा
डा अखिलेश प्रसाद सिंह कांग्रेस
मनोज कुमार झा राजद
संजय यादव राजद
निर्विरोध चुने गए उम्मीदवार

सांसद संजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंगलवार को उनके विधानसभा स्थित कक्ष में राज्यसभा के लिये निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद नवनिर्वाचित सांसद संजय कुमार झा ने शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने संजय कुमार झा को बधाई एवं शुभकामनायें दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

बिहार में मध्यावधि चुनाव नहीं होंगे

संजय झा ने कहा कि बिहार में अब डबल इंजन की सरकार है. रोजगार और नौकरी के लिए मुख्यमंत्री का दृढ़ संकल्प, निवेश कैसे आयेगा, कृषि में उद्योग कैसे जोड़ा जायेगा, उत्तर बिहार में बाढ़ की समस्या, ये मुद्दे राज्यसभा में उठाए जाएंगे. उन्होंने यह भी साफ किया कि बिहार में मध्यावधि चुनाव नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव समय पर होंगे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here