Home Blog गुजरात टाइटंस से हारकर भी राजस्थान रॉयल्स टॉप पर

गुजरात टाइटंस से हारकर भी राजस्थान रॉयल्स टॉप पर

0
गुजरात टाइटंस से हारकर भी राजस्थान रॉयल्स टॉप पर

[ad_1]

IPL 2024 Points Table: बुधवार की रात इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स पर शानदार जीत दर्ज की. इस सीजन में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की यह पहली हार है. इस हार के बावजूद अंक तालिका में राजस्थान की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा है. राजस्थान पांच में से चार मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है. टीम का नेट रन रेट +0.871 है. गुजरात को इस जीत से बड़ा फायदा मिला है. वह सातवें नंबर से छठे नंबर पर पहुंच गया है. गुजरात केवल नेट रन रेट की वजह से नीचे है. उसे अंक दूसरे नंबर पर मौजूद टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बराबर है. पांच टीमों के अंक एक समान 6 हैं.

IPL 2024: लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के 6 अंक हैं और वह टेबल में तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांचवें नंबर पर है. टीमों के लिए नेट रन रेट काफी मायने रखेगा, क्योंकि समान अंक होने के बाद जिस भी टीम का नेट रन रेट अच्छा होगा उसको टेबल पर ऊपर जगह मिलेगी. पंजाब किंग्स ने अपने पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं और 4 अंकों के साथ टेबल में सातवें नंबर पर है. आठवें नंबर पर मुंबई इंडियंस है.

रोहित शर्मा पर दांव लगा सकता है लखनऊ सुपर जायंट्स, पूर्व स्टार ने कही कुछ और बात

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स सबसे नीचे

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए चीजें अब तक सही नहीं हुई हैं. टीम ने पांच में से केवल एक मुकाबला जीता है. विराट खुद शानदार फॉर्म में हैं और ऑरेंज कैप उनके ही पास है, लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों को प्रदर्शन ठीक नहीं है. इसी वजह से टीम हार रही है. ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का हाल सबसे बुरा है. दिल्ली की टीम पांच में से चार मुकाबले हारकर दो अंकों के साथ सबसे नीचे दसवें नंबर पर है. टीम को अपने बाकी बचे हर मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी.

क्रम संख्या टीम का नाम मैच जीत हार अंक NRR
1. राजस्थान रॉयल्स 5 4 1 8 +0.871
2. कोलकाता नाइट राइडर्स 4 3 1 6 +1.528
3. लखनऊ सुपर जायंट्स 4 3 1 6 +0.775
4. चेन्नई सुपर किंग्स 5 3 2 6 +0.666
5. सनराइजर्स हैदराबाद 5 3 2 6 +0.344
6. गुजरात टाइटंस 6 3 3 6 -0.637
7. पंजाब किंग्स 5 2 3 4 -0.196
8. मुंबई इंडियंस 4 1 3 2 -0.704
9. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 1 4 2 -0.843
10. दिल्ली कैपिटल्स 5 1 4 2 -1.370

IPL 2024: गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया

राजस्थान और गुजरात के मुकाबले की बात करें तो राशिद खान ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर गुजरात को एक रोमांचक जीत दिलाई. शुभमान गिल के शानदार अर्धशतक के बाद राहुल तेवतिया और राशिद खान ने फिनिशर की भूमिका निभाई. गुजरात ने राजस्थान पर तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. टॉस हारने के बाद राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में गिल ने साई सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को बेहतर शुरुआत दी.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here