[ad_1]
लगान को साल 2001 में रिलीज किया गया था और ये एक सुपरहीट फिल्म थी. इसमें आमिर खान और ग्रेसी सिंह ने मुख्य किरदार निभाया. इसकी कहानी अंग्रेजों के शासन के समय पर बनी है. इसमें एक गांव की कहानी दिखाई गई है, जिसके लोग लगान के बोझ से निकलने के लिए अंग्रेजों के साथ क्रिकेट कंपटीशन करते है. आपके ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.
एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस फिल्म को ऑस्कर 2023 में सबसे अधिक अवॉर्डस मिले थे. इसमें स्टेफनी सू, के क्वान, जेनी स्लेट, हैरी शुम जूनियर, जेम्स होंग और जेमी ली कर्टिस साथ में नजर आ रहे हैं. डैनियल क्वान और डैनियल शेनर्ट दोनो ने मील कर इसे लिखा और निर्देशित किया है. आपको ये फिल्म सोनी लिव पर मिल जाएगी.
गैंग्स ऑफ वासेपुर का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म के दो पार्ट है. इसके फर्स्ट पार्ट में मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, रीमा सेन, तिग्मांशु धूलिया, पंकज त्रिपाठी लीड रोल में है. सेकंड पार्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, जीशान कादरी और राजकुमार राव लीड रोल में नजर आ रहे है. आपको ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.
बाजीराव मस्तानी फिल्म की कहानी वीर पेशवा बाजीराव कि जिंदगी पर बनी है. इसमें रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपीका पादुकोण लीड रोल में नजर आ रहे है. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. आपको ये फिल्म अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी.
द हैंगओवर को साल 2009 में रिलीज किया गया था. यह एक हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है. जिसे टॉड फिलिप्स ने निर्देशित किया है. हैंगओवर फिल्म के तीन पार्ट है. फिल्म में ब्रैडली कूपर, एड हेल्म्स, हीथर ग्राहम, जस्टिन बारथा, केन जियोंग नजर आए है.
रॉकस्टार साल 2011 में रिलीज की गई थी. इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. इसमें रणबीर कपूर और नर्गिस फखरी लीड रोल में नजर आ रहे है. फिल्म में ए आर रहमान ने अपना जादू बिखेरा है. आपको ये फिल्म जियो सिनेमा पर मिल जाएगी.
द डार्क नाइट को साल 2008 में रिलीज किया गया था. इसे क्रिस्टोफ़र नोलान ने निर्देशित, निर्माण और लिखा है. इसकी कहानी डीसी कॉमिक्स के बैटमैन पर बेस्ड है. इसमें क्रिश्चियन बेल, माइकल कैन, हेथ लेजर, गैरी ऑल्डमैन, आरॉन एक्हार्ट, मैगी गिलेनहाल, और मॉर्गन फ्रीमैन लीड रोल में है. आपको ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.
The Academy ने दीपिका पादुकोण का शेयर किया ये वीडियो, कमेंट करने पर मजबूर हुए रणवीर सिंह
[ad_2]
Source link