Home Blog जानें कौन हैं श्रीनिवास पल्लिया

जानें कौन हैं श्रीनिवास पल्लिया

0
जानें कौन हैं श्रीनिवास पल्लिया

[ad_1]

Wipro: इंडिया की लीडिंग इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी विप्रो से एक बड़ी खबर सामने आई जो चर्चा का केंद्र बनी हुई है. दरअसल, विप्रो ने श्रीनिवास पल्लिया को अपना नया प्रबंध निदेशक (Wipro New MD) और सीईओ नियुक्त करने का एलान किया है. वे थियरी डेलापोर्टे का स्थान लेंगे जिन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इस खबर के आने के बाद लोग श्रीनिवास पल्लिया के बारे में जानना चाह रहे हैं कि आखिर वो हैं कौन ?

कौन हैं श्रीनिवास पल्लिया

विप्रो की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर डालें तो, यहां श्रीनिवास पल्लिया में जानकारी दी गई है. जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, पल्लिया भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर से इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और टेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर की डिग्री उनके पास है. पल्लिया ने 1992 में विप्रो में कदम रखा और लगातार आगे बढ़ते गए. उनको कई अवसर पर कंपनी ने लीड करने का मौका दिया जिसमें वे सफल भी रहे. इनमें विप्रो की कंज्यूमर बिजनेस यूजर्स के अध्यक्ष और बिजनेस एप्लिकेशन सर्विसेज के वैश्विक प्रमुख शामिल हैं.

Aldo Read : Wipro के CEO थिएरी डेलापोर्टे ने दिया इस्तीफा, श्रीनिवास पल्लिया नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने

विप्रो का कहना है कि अपने पूरे कार्यकाल के दौरान, पल्लिया ने विप्रो के बिजनेस परफॉर्मेंस को मजबूत करने का काम किया है. पल्लिया ने विप्रो की अमेरिका 1 यूनिट के सीईओ और विप्रो कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में भी सेवा दी. वह विप्रो के ग्रुप एग्जीक्यूटिव काउंसिल एंड इंक्लूजन एंड डायवर्सिटी काउंसिल के सदस्य के पद पर भी रह चुके हैं.

विप्रो की ओर से क्या दी गई जानकारी

विप्रो की ओर से बताया गया है कि कंपनी ने श्रीनिवास पल्लिया को नया सीईओ बनाया गया है. उनकी नियुक्ति 7 अप्रैल से पांच वर्षों के लिए प्रभावी है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि विप्रो के बोर्ड ने छह अप्रैल, 2024 को डेलापोर्टे के इस्तीफे पर विचार किया और उन्हें 31 मई, 2024 को कंपनी के कामकाज से फ्री करने का निर्णय लिया. विप्रो ने बताया कि पल्लिया की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों और केंद्र सरकार से जरूरी मंजूरियां लेना अभी शेष है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here