Home Blog टॉल फ्री नंबर से आया फोन, हो गयी 65000 की ठगी

टॉल फ्री नंबर से आया फोन, हो गयी 65000 की ठगी

0
टॉल फ्री नंबर से आया फोन, हो गयी 65000 की ठगी

[ad_1]

साइबर अपराधियों ने कदमा की प्रतीक्षा उपेंद्र से 65000 रुपये की ठगी कर ली. महिला ने कदमा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. घटना 28 अक्तूबर 2023 की है. महिला ने बताया कि उसने बिष्टुपुर स्थित एक दुकान से मिक्सर खरीदा था. कुछ दिनों के बाद वह खराब हो गया. जिसे बनवाने के लिए वह एक दुकानदार मो. मुस्ताक के पास गयी. जहां दुकानदार ने कहा कि वह इस कंपनी के कस्टमर केयर के टॉल फ्री नंबर पर फोन कर ले. उसके बाद उन्होंने टॉल फ्री नंबर पर फोन किया. लेकिन फोन कनेक्ट नहीं हो पाया. अगले दिन टॉल फ्री नंबर से फोन आया. फर्जी कस्टमर केयर कर्मचारी ने फोन कर महिला से पूरी जानकारी ली. उसके बाद वह उनका और उनके पति का खाता नंबर की मांग की. ठग ने कहा कि पहले एक रुपये गुगल पे कर इस काम के लिए रजिस्ट्रेशन कराये. उसके बाद जब 31 नवंबर 2023 को जब वह एटीएम से रुपये निकालने गयी तो खाता में पैसे नहीं थे. इसके बाद वह बिष्टुपुर बैंक ऑफ इंडिया में जाकर पूछताछ की तो ठगी के बारे में जानकारी मिली.

ये रखे सावधानी :

– फोन पर कभी भी किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें.

– किसी भी अज्ञात लिंक को टच कर उसे ऑपरेट न करें.

– इस बात को याद रखे कि बैंक की ओर से फोन कर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है.

– अज्ञात फोन नंबर से फोन आने पर उससे ज्यादा बात न करें.

– कोई भी कागजात अपडेट करने का फोन आने पर उसे फौरन कट करें.

– अपने मोबाइल पर कोई भी एप डाउनलोड न करे.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here