Home Blog दिल्ली पुलिस ने होली को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है.

दिल्ली पुलिस ने होली को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है.

0
दिल्ली पुलिस ने होली को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है.

[ad_1]

Traffic Advisory For Holi: आज होलिका दहन है, कल रंगों का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन, पूरे देश में होली की खुमारी अभी से ही दिखाई दे रही है. लोग आज से ही एक दूसरे पर रंग और गुलाल लगाने लगे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने होली को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है. साथ ही दिल्ली में होली के मौके पर किसी तरह से भी माहौल खराब न हो दिल्ली पुलिस इसका विशेष ध्यान रख रही है. होली को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

होली के मौके पर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

होली के मौके पर सामाजिक सामंजस्य न बिगड़े इसको लेकर दिल्ली पुलिस सावधानी बरत रही है. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने होली त्यौहार के लिए विस्तृत व्यवस्था की है ताकि रंगों का त्योहार सुरक्षित और शांतिपूर्वक मनाया जा सके. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेंज में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 61 प्वाइंटों पर करीब 400 ट्रैफिक पुलिसकर्मी और स्थानीय पुलिस तैनात किया है. पुलिस और ट्रैफिक पुलिस नशे में गाड़ी चलाने, ट्रिपल राइडिंग पर विशेष ध्यान देगी.

पुलिस ऐसे लोगों पर रखेगी विशेष नजर

एडवाइजरी के मुताबिक नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.
रेड लाइट जंप कराने वालों के खिलाफ भी पुलिस एक्शन लेगी.
लहरिया कट मारने वालों के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस एक्शन लेगी.
ट्रिपल राइडिंग करने पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर सकती है.
वहीं, नाबालिगों, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी.

दिल्ली ट्रैफिक ने जारी की एडवाइजरी

होली के मौके पर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक शराब पीकर या नशे में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्शन लेगी. अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके अलावा जो लोग ट्रिपल राइडिंग करेंगे उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.  वहीं, रेड लाइट जंप करने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने करने पर भी पुलिस एक्शन लेगी. पुलिस ड्राइविंग करने वालों का लाइसेंस भी जब्त कर सकती है.

Also Read: Operation Sankalp: सोमालिया तट के पास नौसेना ने 40 घंटे तक दिखाई जांबाजी, 35 समुद्री लुटेरों को ऐसे दबोचा



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here