Home Blog बगहा में सेना की स्पेशल रेल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

बगहा में सेना की स्पेशल रेल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

0
बगहा में सेना की स्पेशल रेल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

[ad_1]

बगहा नरकटियागंज और गोरखपुर रेलखंड के बगहा रेलवे स्टेशन के स्पेशल 50 रेलवे गुमटी के पास मंगलवार को गोरखपुर की ओर आ रही सैन्य मालगाड़ी डिरेल हो गई और उसका चक्का पटरी से उतर गया है. जिसके कारण मालगाड़ी बगहा रेलवे गुमटी पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही. घटना शाम करीब 7.20 बजे की बताई जा रही है.

रेल के साथ सड़क यातायात भी प्रभावित

प्राप्त जानकारी के अनुसार जवानों और उनके सामान को लेकर एक मालगाड़ी नरकटियागंज की ओर जा रही थी. इसी बीच बगहा रेलवे गुमटी के पास मालगाड़ी की दो बोगियों का चक्का पटरी से उतर गया. जिसके कारण ट्रेन गुमटी पर ही रुक गयी, बगहा रेलवे गुमटी पर ट्रेन करीब एक घंटे तक रुकी रही. जिसके कारण एनएच 727 पर दोनों तरफ से यातायात प्रभावित हो गया है. साथ ही उक्त रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है.

गोरखपुर से नरकटियागंज जा रही थी ट्रेन

बगहा रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरआर पांडे ने बताया कि सैन्य साजो-सामान लेकर एक मालगाड़ी गोरखपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही थी. इसी बीच बगहा रेलवे गुमटी के पास मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गई हैं. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कंट्रोल को दे दी गयी है. यातायात शुरू करने की दिशा में सबसे पहले कंट्रोल की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here