Home Blog बिहार के अरवल में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, ग्रामीणों ने घंटों तक जाम रखा मेन रोड

बिहार के अरवल में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, ग्रामीणों ने घंटों तक जाम रखा मेन रोड

0
बिहार के अरवल में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, ग्रामीणों ने घंटों तक जाम रखा मेन रोड

[ad_1]

अरवल. बिहार में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की वारदात न होती हो. ताजा मामला अरवल का है. यहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप मनेजर को गोली मार मौत के घाट उतार दिया है. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है और उन्होंने सड़क जाम कर दिया.

पंट्रोल पंप का मैनेजर था राजेश

मिली जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के खजूरी बिशुनी बिगहा गांव के समीप देर रात्रि अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान खजूरी टोला लखी बिगहा गांव निवासी राजेश राम के रूप में की गई है. मृतक खजूरी भास्कर पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर काम करता था.

पुलिस ने घायल हालत में किया बरामद

बताया जा रहा है कि, पेट्रोल पंप कर्मी राजेश राम को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने घायल अवस्था में आनन-फानन में सदर अस्पताल में लाया गया. वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां परिजनों ने पटना एम्स में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

Also Read: बेगूसराय में बैंक लूट, 20 लाख से अधिक राशि लेकर भागे लुटेरे

हत्या का कारण अब तक पता नहीं

उधर, इस मामले में डीएसपी कृति कमल ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक नुनु भास्कर पांच लोगों के साथ पार्टनर मिलकर पेट्रोल पंप चला रहे हैं. पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में राजेश राम काम करते थे. हत्या कैसे हुई है अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. इधर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. असली अपराधियों की पता लगाया जा रहा है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here