Home Blog भूपतिनगर विस्फोट मामले में एनआइए ने तृणमूल के तीन नेताओं को फिर किया तलब

भूपतिनगर विस्फोट मामले में एनआइए ने तृणमूल के तीन नेताओं को फिर किया तलब

0
भूपतिनगर विस्फोट मामले में एनआइए ने तृणमूल के तीन नेताओं को फिर किया तलब

[ad_1]

–गिरफ्तार तृणमूल के दो नेताओं पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप कोलकाता. पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर में वर्ष 2022 में हुए विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं को पूछताछ के लिए फिर नोटिस भेजा है. इनमें पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद के अध्यक्ष (लोकनिर्माण विभाग) व तृणमूल नेता मानव कुमार पडुआ के अलावा सुबीर माइति और नव कुमार पांडा शामिल हैं. उन्हें सोमवार की सुबह 11 बजे न्यूटाउन स्थित एनआइए कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया था. शनिवार को भूपतिनगर में तृणमूल के तीनों नेताओं के आवासों में भी एनआइए ने अभियान चलाया था. हालांकि. उस वक्त वे घर पर मौजूद नहीं थे. इसके पहले दो बार एनआइए ने उन्हें तलब किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. गत शनिवार को ही विस्फोट की घटना में एनआइए ने तृणमूल के दो नेताओं मनोब्रत जाना और बलाई चरण माइति को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी के दौरान एनआइए के अधिकारियों पर उपद्रवियों ने हमला किया था, जिसमें संघीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी भी घायल हुए. दोनों आरोपी फिलहाल एनआइए की हिरासत में हैं. उनपर आरोप लग रहा है कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और एनआइए अधिकारियों के सवालों का सटीक जवाब नहीं दे रहे हैं. गौरतलब है कि तीन दिसंबर, 2022 को भूपतिनगर थाना क्षेत्र के नरुआबिला में राजकुमार मन्ना नाम के शख्स के घर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. विस्फोट में राजकुमार मन्ना के अलावा विश्वजीत गायेन और बुद्धदेव मन्ना की मौत हुई थी. कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर एनआइए मामले की जांच कर रही है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here