Home Blog मिथिला विश्वविद्यालय में जून के अंतिम सप्ताह में होगी सीनेट की सामान्य बैठक

मिथिला विश्वविद्यालय में जून के अंतिम सप्ताह में होगी सीनेट की सामान्य बैठक

0
मिथिला विश्वविद्यालय में जून के अंतिम सप्ताह में होगी सीनेट की सामान्य बैठक

[ad_1]

दरभंगा. लनामिवि में सीनेट की सामान्य (एकेडमिक) बैठक जून के अंतिम सप्ताह में होगी. तिथि की घोषणा कुलाधिपति के आदेश के आलोक में बाद में की जायेगी. यह निर्णय बुधवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई सिंडिकेट की बैठक में लिया गया. बैठक मे सहमति बनी की सीनेट की बैठक आयोजित करने को लेकर लिये गये निर्णय से संबंधित प्रस्ताव स्वीकृति के लिए राजभवन को भेजा जाये. राजभवन ने एक सप्ताह के भीतर मांगा था प्रस्ताव कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित के अनुसार सीनेट की सामान्य बैठक आयोजित करने को लेकर कुलाधिपति के प्रधान सचिव आर एल चोंग्थू ने आठ अप्रैल को पत्र जारी किया था. इसमें कहा गया था कि बैठक आयोजित करने से संबंधित प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर भेजा जाय. इसी के आलोक में विमर्श को लेकर आज की सिंडिकेट की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक ऑनलाइन हुई. कुलसचिव ने बताया कि सिंडिकेट की बैठक का एक मात्र एजेंडा सीनेट की बैठक को लेकर था. बैठक में इसके अलावा अन्य किसी मुद्दे पर विमर्श नहीं किया गया. बैठक में डॉ हरिनारायण सिंह, डॉ बैद्यनाथ चौधरी, मीना झा, सुजीत पासवान, प्रो.अशोक कुमार मेहता, विभागाध्यक्षों में समाजशास्त्र के डॉ शाहिद हसन, भौतिकी के डॉ नौशाद आलम, डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव, कुलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा, कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, प्रधानाचार्यों मे डॉ श्याम चंद्र गुप्त, डॉ दिलीप चौधरी आदि शामिल थे. साल में दो बार सीनेट की बैठक का प्रावधान राजभवन ने सीनेट की बैठक को लेकर प्रावधान का हवाला दिया है. जारी पत्र में नियमानुसार वर्ष में सीनेट की दो बैठक आयोजित करने को कहा गया है. मालूम हो कि विश्वविद्यालय में दशकों से बजट पास करने काे लेकर बैठक होती रही है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here