[ad_1]
झुमरीतिलैया. शहर के रांची-पटना बाइपास रोड में फाेरलेन निर्माण को लेकर सर्विस लेन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम सख्त दिखी़ दरअसल, इंदरवा चौक के पास बिना सर्विस लेन का पूरा निर्माण किये बिना यहां ओरवब्रिज निर्माण चल रहा है़ इस ओवरब्रिज के दूसरे छोर से जैसे ही निर्माण शुरू हुआ, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया़ लोगों का कहना था कि सर्विस लेन क्लियर किये बिना ओवरब्रिज निर्माण से उनका आवागमन बाधित हो जायेगा़ लोगों के भारी विरोध के बाद जिले के वरीय अधिकारी के निर्देश पर एक टीम मौके पर पहुंची और सर्विस लेन के निर्माण की जद मेें आ रही संरचनाओं को हटाना शुरू कर दिया़ बुधवार देर शाम को तेजी से सभी संरचनाओं पर प्रशासन का बुलडोजर चला़ प्रशासन द्वारा जायका रेस्टोरेंट के पास सर्विस लेन को पूरा क्लियर करने के लिए कार्रवाई की गयी. इधर, तोड़े गये संरचनाओं के मालिकों की मानें, तो उनका मामला उच्च न्यायालय में लंबित है़ इसके बाद भी प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया है़
[ad_2]
Source link