Home Blog होली में पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी

होली में पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी

0
होली में पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी

[ad_1]

Delhi Traffic Police Advisory : होली की खुमारी पूरे देश पर चढ़ चुकी है. आज होलिका दहन है, उसके बाद लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली का त्योहार मनाने में मग्न हो जाएंगे. इस बीच कुछ जरूरी बात है जिसे आपको जानना जरूरी है. जी हां…होली से पहले, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि नशे में गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं होगी, साथ ही रेड लाइट जंपिंग की जांच के लिए प्रमुख सड़क चौराहों पर विशेष टीमों को तैनात किया जाएगा. यातायात पुलिस ने सड़क पर पैदल चलने वालों और अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किया है.

किन लोगों पर पुलिस की रहेगी नजर

पुलिस केस भी दर्ज कर सकती है

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी. होली के त्योहार पर पुलिस की खास टीम ऐसे लोगों को पकड़ेगी जो यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे. पुलिस ऐसे लोगों पर केस भी दर्ज कर सकती है. आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की समिति की ओर से कहा गया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने, रेड लाइट जंप करने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने, डेंजर ड्राइविंग करने वालों का लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा. इसे कम से कम तीन महीने के लिए निलंबित किया जा सकता है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here