Home Blog सीबीआई ने चतरा की सीसीएल आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी समेत दो को 50 हजार रिश्वत लेते किया अरेस्ट

सीबीआई ने चतरा की सीसीएल आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी समेत दो को 50 हजार रिश्वत लेते किया अरेस्ट

0
सीबीआई ने चतरा की सीसीएल आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी समेत दो को 50 हजार रिश्वत लेते किया अरेस्ट

[ad_1]

चतरा: सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की टीम ने चतरा की सीसीएल आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी समेत दो को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. सीबीआई की टीम मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता से कोयला उठाने की अनुमति देने के एवज में 91 हजार रुपए घूस की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने सीबीआई से इसकी शिकायत की. जांच में मामला सही पाए जाने पर सीबीआई ने जाल बिछाया और डिस्पैच अधिकारी समेत दो को अरेस्ट कर लिया.

कोयला उठाने की अनुमति देने के लिए मांगी थी घूस
सीबीआई को चतरा के आम्रपाली प्रोजेक्ट (सीसीएल) के डिस्पैच अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी. इसी के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. इसमें आरोप है कि सीसीएल आम्रपाली प्रोजेक्ट, चतरा से डीओ संख्या 1002 एवं 1003 के खिलाफ कोयला उठाने की अनुमति देने के लिए आरोपी ने 91 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

दस्तावेज भी किए गए हैं बरामद
शिकायत के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी डिस्पैच अधिकारी के कहने पर शिकायतकर्ता से 50 हजार रिश्वत लेने के दौरान क्लर्क (ग्रेड-III) को पकड़ लिया. इस दौरान सीबीआई की टीम ने आरोपी डिस्पैच अधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान परिसरों की तलाशी भी ली गयी. दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here