[ad_1]
Swara Bhaskar Birthday: स्वरा भास्कर आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. ‘रांझणा’ में भले ही वह कुंदन का दिल नहीं जीत पाईं हो, लेकिन वह अपने लाखों फैंस के दिलों पर राज करना बखूबी जानती हैं.
9 अप्रैल 1988 को जन्मी स्वरा भास्कर, आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने साल 2009 में माधोलाल कीप वॉकिंग में सपोर्टिंग भूमिका निभाकर बी-टाउन में कदम रखा था. हालांकि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई.
इसके बाद ‘गुजारिश’ भी बड़े पर्दे पर नहीं चली. उनकी किस्मत ‘तनु वेड्स मनु’ से चमकी, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत की सबसे अच्छी दोस्त पायल का किरदार निभाया. उनकी एक्टिंग ने फैंस के दिलों को छू लिया.
निल बटे सन्नाटा फिल्म ने स्वरा को उनके किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का स्क्रीन अवॉर्ड जीतने में मदद की. अश्विनी अय्यर तिवारी की ओर से निर्देशित, फिल्म में स्वरा ने चंदा नाम की एक अकेली मां की भूमिका निभाई है, जो अपने लिए स्टैंड लेने से नहीं डरती.
आरा की अनारकली में उन्होंने एक डांसर का रोल निभाया था. वहीं कहानी की बात करें तो स्वरा भास्कर के किरदार अनारकली के साथ छेड़छाड़ की जाती है और जब दरिंदे को सजा नहीं मिलती तो वह बदला लेने के लिए आगे बढ़ती है. अभिनेत्री ने वाकई अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया.
रिया कपूर द्वारा निर्मित, वीरे दी वेडिंग तो लगभग सभी ने देखी ही होगी. इस मूवी में वह करीना कपूर के दोस्त का किरदार निभाती है. उनकी एक्टिंग और दमदार डायलॉग आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.
बॉलीवुड के इतिहास में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक रांझणा में स्वरा ने बिंदिया का किरदार निभाया था, जो मजबूत इरादों वाली होने के बावजूद प्यार में पड़ने के मामले में नादान है. उसे कुंदन (धनुष) से प्यार हो जाता है, जो किसी और से प्यार करता था.
प्रेम रतन धन पायो में स्वरा ने सलमान खान की बहन चंद्रिका का करदार निभाया था. इसमें उनके लुक्स काफी ग्लैमरस थे. वह इंडियन आउटफिट में परफेक्ट लग रही थी.
Read Also- Swara Bhaskar ने फहद अहमद संग रचाई शादी, VIDEO शेयर कर बोली- मेरे दिल में आने के लिए शुक्रिया…
[ad_2]
Source link