[ad_1]
अमन तिवारी, रांची : साइबर अपराधियों ने साल भर में झारखंड के 10,040 लोगों से 6788.98 लाख रुपये की ठगी की है. यह आंकड़ा एक जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच का है. साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य स्थानों पर दर्ज किये गये केस और शिकायतें उक्त आंकड़े की पुष्टि करते हैं. झारखंड में साइबर फ्रॉड के आंकडों के अनुसार 2,882 शिकायतों को होल्ड पर रखा गया था. वहीं, ठगी की उक्त रकम में से 556.39 लाख रुपये की राशि लियन में रखी गयी थी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों में साइबर फ्रॉड को लेकर दर्ज शिकायतों और उसमें ठगी गयी रकम का आंकड़ा इकट्ठा किया है. इसके अनुसार उक्त अवधि में देश भर में सबसे अधिक साइबर ठगी के मामले महाराष्ट्र में दर्ज कराये गये. यहां 1,25,153 लोगों ने साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज करायी थीं. इन लोगों से कुल 99,069.22 लाख रुपये की ठगी की गयी है. कर्नाटक दूसरे नंबर पर है, जहां 64,301 लोगों ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. इन लोगों से 66,210.02 लाख रुपये की ठगी की गयी है.
Also Read: झारखंड के गुमला से 10 हजार घूस लेते अमीन श्रवण कुमार अरेस्ट, एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते दबोचा
वहीं, गुजरात तीसरे नंबर पर है, जहां उक्त अवधि में 1,21,701 लोगों ने साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज करायी थीं. इनसे कुल 65,053.35 लाख रुपये की ठगी हो चुकी है. साइबर फ्रॉड के मामले में हरियाणा चौथे और देश की राजधानी दिल्ली पांचवें नंबर पर है. उक्त अवधि में हरियाणा में 76736 लोगों ने 41924.75 लाख रुपये, जबकि दिल्ली में 58548 लोगों ने 39,157.86 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, इस सूची में बिहार सातवें और झारखंड दसवें नंबर पर है.
विभिन्न राज्यों में साइबर फ्रॉड के मामले
शिकायत राशि
महाराष्ट्र 125153 99069.22
कर्नाटक 64301 66210.02
गुजरात 121701 65053.35
हरियाणा 76736 41924.75
दिल्ली 58748 39157.86
आंध्र प्रदेश 33507 37419.77
बिहार 42029 24347.79
केरल 23757 20179.86
मध्यप्रदेश 37435 19625.03
छत्तीसगढ़ 18147 8777.15
झारखंड 10040 6788.98
हिमाचल प्रदेश 5268 4115.25
असम 7621 3441.8
गोवा 1788 2318.25
चंडीगढ़ 3601 2258.61
जम्मू-कश्मीर 1046 786.56
अरुणाचल प्रदेश 470 765.79
मिजोरम 239 484.12
मेघायल 654 424.2
मणिपुर 339 333.03
दादर-नगर हवेली 412 326.21
दमन और दीव
अंडमान-निकोबार 526 311.97
लद्दाख 162 190.29
नागालैंड 224 148.94
लक्ष्यद्वीप 29 19.58
[ad_2]
Source link