Home Blog मंझोली गांव में कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

मंझोली गांव में कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

0
मंझोली गांव में कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

[ad_1]

मयूरहंड. मंझोली गांव में बुधवार को नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 551 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वे विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए नरचाही के लेढिया नदी घाट पहुंचे, जहां विधि-विधान से कलश में जल भरा गया, फिर उसे यज्ञ मंडप में स्थापित किया. कलश यात्रा में महिलाएं व कुंवारी कन्याओं के अलावा जिप सदस्य देवेंद्र प्रसाद, भाजपा नेता डोमन राणा, जेएमएम नेता बीरेंद्र राणा समेत कई अन्य लोग शामिल हुए. महायज्ञ का समापन 18 अप्रैल को होगा. यज्ञ को सफल बनाने में समस्त ग्रामीण लगे हुए है. यज्ञ मंडप व मंदिर को सजाया जा रहा है. मौके पर रामविलास राणा, दयानंद राणा, निर्भय राणा, युगल राणा, नवलाश राणा, सीताराम राणा, शालीग्राम राणा, महेंद्र राणा समेत कई लोग उपस्थित थे.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here