Home Blog रांची समेत 16 जिलों में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश व वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी, कब तक हैं बारिश के आसार?

रांची समेत 16 जिलों में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश व वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी, कब तक हैं बारिश के आसार?

0
रांची समेत 16 जिलों में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश व वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी, कब तक हैं बारिश के आसार?

[ad_1]

Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड में 14 अप्रैल तक बारिश के आसार हैं. इससे तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. आज शुक्रवार को राजधानी रांची समेत 16 जिलों के कुछ भागों में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की आशंका जतायी गयी है. मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गयी है और येलो अलर्ट जारी कर घर से बाहर रहने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर ही शरण लेने की सलाह दी है.

रांची समेत इन जिलों में गरज के साथ बारिश व वज्रपात
रांची, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार व पलामू, गुमला, लोहरदगा व रामगढ़ जिले के कुछ भागों में कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है.

गरज के साथ हो सकती है बारिश
झारखंड की राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में मौसम की बात करें, तो 14 अप्रैल तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश की संभावना है. 15 अप्रैल से आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा.

ALSO READ: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 15 दिन के मौसम का पूर्वानुमान, जानें कब होगी बारिश, कितना रहेगा तापमान

14 अप्रैल तक बारिश की संभावना
झारखंड के पश्चिमी, दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में आज शुक्रवार को हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 4-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. 13 अप्रैल को राज्य के दक्षिण-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. 14 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें, तो 15 अप्रैल से आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा.

मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार शुक्रवार को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में गरज और तेज हवाओं के झोंकों (अधिकतम 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ वज्रपात की आशंका जतायी गयी है. 14 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में गरज व तेज हवाओं के झोंकों के साथ वज्रपात हो सकता है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here