Home Blog ग्रेन बैंक की जमीन का लीज दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, अवैतनिक मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ग्रेन बैंक की जमीन का लीज दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, अवैतनिक मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

0
ग्रेन बैंक की जमीन का लीज दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, अवैतनिक मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

[ad_1]

देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड की घोरमारा स्थित एक जमीन को 30 साल के लिए लीज पर देने के नाम पर चार लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस संबंध में बैजनाथपुर लक्ष्मी बिहार मुहल्ला निवासी हार्दिक खेतान ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड कचहरी रोड देवघर के अवैतनिक मंत्री जसीडीह थाना क्षेत्र के जोगडीहा गांव निवासी जगदीश प्रसाद राय को आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि वर्ष 2022 में अवैतनिक मंत्री जगदीश ने उसे कंपनी चलाने के लिए देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड के मौजा घोरमारा की जमीन दिखाकर 30 साल की लीज दिलाने के लिए सात लाख रुपये में बात तय किया. इसमें से चार लाख रुपये नकद व बैंक ट्रांसफर के जरिये उसने जगदीश को दे भी दिया.

देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लि की घोरमारा स्थित एक जमीन 30 साल की लीज देने के लिए सात लाख रुपये में तय हुई बात

22 मार्च 2022 को 25000 रुपये नकद, 26 मार्च 2022 को 25000 रुपये व 19 अप्रैल 2022 को 150000 रुपये नकद और 25 मार्च 2022 को 200000 रुपये बैंक ट्रांसफर से जगदीश को भुगतान किया था. उक्त सारी रकम की आरोपित द्वारा उसे प्राप्ति रसीद भी दी गयी. उक्त रुपयों के भुगतान करने के बाद वे जमीन लीज देने से टाल मटोल करने लगे. काफी समय बीतने के बाद जब उसे जमीन देने से टाल मटोल किया जाने लगा, तो उन्होंने पैसे वापस करने की मांग की. इसके बाद उसे 31 मार्च 2024 को बात करने के लिए देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड कचहरी रोड देवघर के कार्यालय में बुलाया गया. अपने रिश्तेदार सहित पारिवारिक मित्रों के साथ वह वहां पहुंचा, तो उसे गाली-गलौज देते हुए बदतमीजी की गयी. उसे न ही जमीन की लीज करने और न ही पैसे वापस लौटाने को वे तैयार हुए. परिवार सहित जान मारने की धमकी दी गयी. हार्दिक ने आरोप लगाया है कि जमीन लीज देने के नाम पर आरोपित ने उससे चार लाख रुपये की ठगी कर ली. यह भी कहा है कि देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड की जमीन लीज पर देने की बात कर रुपये अपने निजी एकाउंट में लेकर ठगी की गयी है. मामले में नगर थाना प्रभारी से देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड कचहरी रोड देवघर के अवैतनिक मंत्री जगदीश के खिलाफ उसने मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन पुलिस इसे मीडिया से छिपा रही है.

Also Read : देवघर में सड़क हादसा, स्कॉर्पियो से कुचलकर पिता की मौत, पुत्र घायल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here