[ad_1]
अयोध्या में असीम खुशी आज अबू धाबी में मिली
उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में हमारी असीम खुशी आज अबू धाबी में मिली खुशी की लहर से और बढ़ गई है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर और फिर अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘अभी पिछले महीने, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ. रामलला अपने भवन में विराजमान हैं. पूरा भारत और हर भारतीय अब भी उस प्रेम की भावना में डूबा हुआ है.’’ मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.
[ad_2]
Source link