[ad_1]
Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन ने ऐसा बेतुका काम किया जिसपर भारत ने नाराजगी जाहिर की है. दरअसल, कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश पर चीन ने अपना दावा पेश किया था. इसके बाद उसने अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों के 30 नये नामों की चौथी सूची जारी की जिसपर भारत की प्रतिक्रिया सामने आई है. विदेश मंत्रालय ने चीन की चाल का करारा जवाब दिया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ‘मनगढ़ंत नाम’ रखने से वास्तविकता नहीं बदलती है. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है. यह भारत का हिस्सा आगे भी रहेगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि चीन भारत के एक अभिन्न राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने का अपना काम जारी रखे हुए है जो मूर्खतापूर्ण है. हम ऐसी कोशिशों को कभी स्वीकार नहीं कर सकते हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है. जायसवाल ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा पेश करते रहने संबंधी सवाल के जवाब में अपनी वीकली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उक्त बातें कही.
कांग्रेस ने क्या दी प्रतिक्रिया जानें
चीन की इस हरकत पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि जब चीन उकसाता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्चातिवु पर झूठी कहानी गढ़ने का प्रयास करने लगते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि चीन विभिन्न देशों के क्षेत्रों पर दावा करता है और उनका नाम बदलने की कोशिश करता है जो उसकी पुरानी आदत है. भारत के लोग चीन की इन बेतुकी हरकतों की निंदा करने में एक साथ हैं.
अरुणाचल कभी चीन का हिस्सा नहीं था
इस बीच स्थानीय लोगों का मामले पर बयान आ रहा है. उन्होंने इस हरकत के लिए चीन को फटकार लगाई है. स्थानीय युवक अजीत ने कहा कि चीन कहता है कि अरुणाचल उनका हिस्सा है. लेकिन ऐसा कतई नहीं है. अरुणाचल भारत का हिस्सा है और हमेशा रहेगा. वहीं एक अन्य युवक ने कहा कि हम भारतीय हैं और हमेशा रहेंगे. किशन नाम के युवा ने कहा कि अरुणाचल कभी चीन का हिस्सा नहीं था और न ही कभी होगा. अरुणाचल भारत का है और हमेशा रहेगा.
[ad_2]
Source link