Home Blog Giridih Fire News: घोरंजी पहाड़ पर 10 हेक्टेयर में फैली आग हुई बेकाबू, खतरे में वन्य जीव

Giridih Fire News: घोरंजी पहाड़ पर 10 हेक्टेयर में फैली आग हुई बेकाबू, खतरे में वन्य जीव

0
Giridih Fire News: घोरंजी पहाड़ पर 10 हेक्टेयर में फैली आग हुई बेकाबू, खतरे में वन्य जीव

[ad_1]

गिरिडीह जिले में एक पहाड़ पर आग लग गई है. आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आग को बुझाने के तमाम प्रयास अब तक नाकाफी साबित हुए हैं. वनकर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं.

3 दिन से पहाड़ पर लगी आग हो गई बेकाबू

मामला गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के घोरंजी पहाड़ पर 3 दिनों से लगी आग अब दस हेक्टेयर भूमि में फैल गयी है. आग को बुझाने में वन विभाग की टीम लगातार सक्रिय है. बावजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग के बेकाबू होने की वजह से पहाड़ में हुई क्षति का आकलन नहीं हो पाया है. पहाड़ के पेड़-पौधे व जंगली जीवों को क्षति पहुंचने का अनुमान है.

बुधवार से ही घोरंजी पहाड़ पर लगी है आग

देवरी थानांतर्गत सिकरुडीह पंचायत व भेलवाघाटी थानांतर्गत तिलकडीह पंचायत क्षेत्र में दो सौ हेक्टेयर से भी अधिक दायरे में फैले पहाड़ में महुआ के हजारों पेड़ मौजूद हैं. अंदेशा है कि महुआ चुनने के लिए जंगल में आग लगायी गयी है.

इस वजह से लगातार बढ़ता जा रहा है आग का दायरा

घटना की जानकारी होने के साथ ही वन विभाग की टीम आग को बुझाने में लग गयी, पर सूखी पत्तियों की वजह से आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आग इसी तरह बेकाबू रही तो जंगली जीवों की जान पर आफत आ सकती है. काफी पेड़-पौधों के जलने व पेड़ों के झुलसने का अनुमान है.

Also Read : ट्रांसमिशन तार की चपेट में आने से बेंगाबाद के जंगल में लगी आग, 1000 से अधिक पेड़ जले

आग पर जल्द ही काबू पाने की उम्मीद

आग को नियंत्रित करने के काम में वन विभाग आसपास के ग्रामीणों से भी सहयोग ले रहा है. जानकारी के अनुसार पहाड़ की ऊंचाई व पहाड़ में मधुमक्खियों की झुंड के कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही है. गावां वन क्षेत्र के रेंजर का अनुमान है कि आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया जायेगा.

Also Read : जंगल में लगी आग को बुझाने में ग्रामीणों को करनी पड़ी मशक्कत

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here