[ad_1]
IPL 2024 को शुरू होने में केवल तीन दिन शेष रह गए हैं. पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है. सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 को लेकर अपनी टीम से जुड़ गए हैं और नेट्स पर काफी पसीना भी बहा रहे है. वहीं रविंद्र जडेजा भी अपनी टीम के साथ काफी पहले ही जुड़ गए थे. जडेजा ने पिछले साल अपनी टीम (CSK) को जीत भी दिलाई थी. बता दें जडेजा ने साल 2023 में खेले गए फाइनल मुकाबले में आखिरी दो गेंद पर दो बाउंड्री लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. वहीं जीत के बाद टीम के कप्तान एमएस धोनी ने जडेजा को गोद में उठा लिया था. जिस तस्वीर के सामने जडेजा ने पोज दिया और तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा ‘सुपर स्पेशल मोमेंट.’
GT के साथ खेला गया था फाइनल मुकाबला
IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था. रोमांचक मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी. उस समय गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे. वहीं इस बार पांड्या मुंबई की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं हार्दिक मुंबई इंडियंस टीम की कमान भी संभाल रहे हैं. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात दो बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह भी बनाई थी. साथ ही गुजरात ने एक बार आईपीएल का खिताब भी जीता है.
IPL 2024 से पहले CSK के कई खिलाड़ी चोटिल
आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई की टीम के कई खिलाड़ी काफी चोटिल हो गए हैं. जिसमें सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और तेज गेंदबाज मैथीसा पथिराना अपनी-अपनी चोटों के कारण सीजन के पहले भाग में नहीं खेल पाएंगे. वहीं अब ये खबर निकल के सामने आ रही है कि बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी चोटिल हो गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए उन्हें चोट आई है. जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया है. मुस्तफिजुर रहमान, जिनसे पथिराना के बैकअप के रूप में भरने की उम्मीद थी.
[ad_2]
Source link