[ad_1]
14 मार्च को सूर्य, कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं और इसी के साथ ही खरमास की शुरुआत हो गई है।
By Ekta Sharma
Publish Date: Fri, 15 Mar 2024 05:33 PM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Mar 2024 05:33 PM (IST)
HighLights
- शुभ कार्यों के लिए एक महीने तक इंतजार करना पड़ता है।
- सूर्य 13 अप्रैल तक मीन राशि में रहेंगे।
- ऐसे में 13 अप्रैल के बाद ही शुभ कार्य किए जा सकेंगे।
धर्म डेस्क, इंदौर। Kharmas 2024: इस साल खरमास 14 मार्च 2024 से शुरू हुआ है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खरमास के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किए जाते है। खरमास के दौरान विवाह जैसे शुभ कार्यों के लिए एक महीने तक इंतजार करना पड़ता है। 14 मार्च को सूर्य, कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं और इसी के साथ ही खरमास की शुरुआत हो गई है। सूर्य 13 अप्रैल तक मीन राशि में रहेंगे। इसके बाद खरमास समाप्त हो जाएगा। ऐसे में 13 अप्रैल के बाद ही शुभ कार्य किए जा सकेंगे।
विवाह के लिए शुभ दिन
- अप्रैल: 18 से 26 और 28 तारीख विवाह आदि के लिए उपयुक्त दिन हैं।
नहीं किए जाते खरमास में शुभ कार्य
धार्मिक दृष्टि से खरमास को शुभ काल नहीं माना जाता है, इसलिए इस दौरान शुभ कार्य करने की मनाही होती है। इस बार खरमास करीब 30 दिनों तक रहेगा। इस अवधि के दौरान गृह प्रवेश, नए वाहन-भूमि खरीदना, विवाह, जनेऊ संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, नए काम की शुरुआत आदि कार्य नहीं किए जाने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि खरमास में किए गए शुभ कार्य अशुभ परिणाम देते हैं। ऐसे में अशुभ परिणामों से बचने के लिए इस अवधि के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
[ad_2]
Source link