Home Blog Page 3

अनमोल बिश्नोई के खिलाफ FIR दर्ज

0

[ad_1]

Salman Khan Firing Case: कुछ दिनों पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई गोलियां चलाई गईं. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया था. बीते दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को मुंबई से भागने के बाद भुज में गिरफ्तार किया. आज उन्हें मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से शूटरों को 25 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया गया है.

अनमोल बिश्नोई को लेकर क्या संयुक्त पुलिस आयुक्त
14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) लख्मी गौतम ने गोलबारी मामले में एनआई से बात करते हुए कहा, “जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर हुई फायरिंग के बारे में फेसबुक पर लिखा था. उन्होंने धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया था. ऐसे में हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.”

25 अप्रैल तक हिरासत रहेंगे शूटर
इसके अलावा कच्छ के डीएसपी एआर जकांत ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मुंबई पुलिस अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के मामले की जांच कर रही थी. मुंबई पुलिस ने कच्छ पुलिस को सूचना दी कि दोनों आरोपी कच्छ पहुंच गए हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं. दोनों आरोपियों को कच्छ पुलिस ने गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि वे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में थे.” इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने भी पुष्टि की है कि आरोपी 25 अप्रैल तक हिरासत में रहेगा.

अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान को दी थी धमकी
रविवार को सलमान खान के घर पर गोलीबारी के तुरंत बाद, अनमोल बिश्नोई ने कथित तौर पर एक ऑनलाइन पोस्ट में इस घटना की जिम्मेदारी ली. उन्होंने लिखा, “हम शांति चाहते हैं यदि जुल्म के खिलाफ एकमात्र निर्णय युद्ध है, तो ऐसा ही होगा. सलमान खान, हमने आपको सिर्फ ट्रेलर दिखाया है ताकि आप हमारी ताकत की भयावहता को समझें और इसका टेस्ट न करें… यह पहली और आखिरी चेतावनी है. इसके बाद घर के बाहर ही गोली नहीं चलेगी. मुझे ज्यादा बात करने की आदत नहीं है.”

Read Also- सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है उनके नाम



[ad_2]

Source link

सालाना आठ से नौ करोड़ लीटर पेट्रोल-डीजल फूंक दे रहे हैं हम दुमकावासी URL text

0

[ad_1]

दुमका, जिले में साल-दर-साल वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सड़कें अच्छी होने और हाइवे के तर्ज पर सड़कें विकसित होने की वजह से बाहरी गाड़ियों की आवाजाही इलाके में बढ़ी है. इसकी वजह से दुमका जिले में सालाना पेट्रोल की खपत भी बढ़ी है. कोरोना के बाद से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की वजाय पसर्नल व्हीकल का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं. इससे चौपहिया वाहनों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है. टू व्हीलर सेगमेंट में भी काफी बाइक बिकी हैं, ऐसे में पेट्रोल की खपत में इजाफा हुआ है. जबकि इस दौर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री भी काफी बढ़ी है. हालांकि यह आंकड़ा पेट्रोल से चलने वाले टू व्हीलर की तुलना में बेहद कम दो प्रतिशत ही है. एक अध्ययन के मुताबिक पिछले एक साल में पर्सनल व्हीकल की खरीद और उसके उपयोग में इजाफा होने से पेट्रोल की खपत 103.3 प्रतिशत हो गयी है. 2022-23 में 25872 किलो लीटर यानी कुल 25872000 लीटर पेट्रोल की बिक्री दुमका के 39 पेट्रोल पंप से हुई थी. 2023-24 में यह बढ़कर 26702 किलोलीटर यानी 26702000 लीटर हो गयी. इन दो सालों के औसत को देखें तो वर्तमान में दुमका में औसतन रोजाना 73000 लीटर पेट्रोल फूंक दिया जा रहा है. इसी तरह बात की जाए डीजल की, तो कॉमर्शियन व्हीकल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल तथा रेल सुविधाओं के विस्तार से डीजल की खपत में कमी आयी है. 2022-23 में 64035000 लीटर डीजल की खपत दुमका के पंपों के माध्यम से हुई थी. अभी हाल ही में खत्म हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में डीजल की खपत घटकर 51590000 लीटर पहुंच गयी. यानी डीजल की बिक्री 20 प्रतिशत तक घट गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक 40 में से 24 पेट्रोल पंप के डीजल की बिक्री में भारी कमी दर्ज हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में औसतन प्रतिमाह 5335.25 किलोलीटर डीजल की खपत दुमका में थी, लेकिन वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह औसत घटकर 4299 किलोलीटर ही रह गयी है. औसतन 336000 लीटर डीजल की बिक्री हर माह दुमका जिले में घटी है. ——————————— दुमका में निबंधित किस तरह के कितने वाहन इलेक्ट्रिक-1220 थ्री व्हीलर पैसेंजर-5054 थ्री व्हीलर गुड्स-857 गुड्स कैरियर-10346 ट्रैक्टर-4457 मैक्सी कैब-354 मोटराइज्ड साइकिल-133 मोटर कार-16706 मोटर बाइक्स-194365 ————————– किस फ्यूल वाले कितने वाहन डीजल-32688 पेट्रोल-202300 पेट्रोल हाइब्रिड-280 पेट्रोल इथेनॉल-182 पेट्रोल सीएनजी-25 पेट्रोल एलपीजी-01 इलेक्ट्रिक-1652 हर साल सड़क पर उतर रहीं 16000 से अधिक मोटरसाइकिलें दुमका जिला परिवहन कार्यालय में हर साल 16000 से अधिक मोटरसाइकिलें निबंधित हो रही हैं. 2020 में 16410 मोटरसाइकिलें बिकी थी, तो 2021 में वाहनों की बिक्री घट गयी थी. 9.88 प्रतिशत वाहन की बिक्री में कमी दर्ज हुई थी. मोटरसाइकिल की बिक्री में भी भारी कमी आ गयी थी. उस साल 14970 बाइक की ही बिकी थी. पर 2022 में स्थिति संभल गयी और सबकुछ पटरी पर उतर आया. 8.63 प्रतिशत वाहन इस साल अधिक बिके. बाइक की बिक्री में भी इजाफा हुआ. इस साल 16057 मोटरसाइकिलें बिकी. 2023 में भी 16309 मोटरसाइकिलें बिकीं. इस साल अप्रैल के 15 तारीख तक 4588 मोटरसाइकिलें बिक चुकी हैँ. ——————————- सवा साल में बिक गये तकरीबन 2200 कार दुमका की सड़कों पर फोर व्हीलर भी खूब उतर चुकी हैं. हर परिवार थोड़ी संपन्नता आने के बाद अपने चार चकिया का सपना पूरा कर रहा है. औसतन हर दिन दुमका में चार से पांच कार बिक रही हैं. सवा साल में तकरीबन 2200 कार बिक चुकी हैं. 2020 में जहां 1187 कार ही बिकी थी, वहीं 2021 में यह बढ़कर 1275, 2022 में 1344 और 2023 में सर्वाधिक 1656 तक पहुंच गयी थी. अभी 15 अप्रैल तक इस साल 517 कार दुमका परिवहन विभाग में निबंधित हो चुकी हैं. इधर 2023 में जहां 41 बसें बिक चुकी थी, वहीं 2024 में अब तक 17 नयीं बसें दुमका की सड़कों पर उतारी जा चुकी है. —————————– अब भी इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में पेट्रोल से चलनेवाले बाइक की बिक्री काफी अधिक है. 500 बाइक अगर पेट्रोल से चलनेवाली बिक रही है, तो ई स्कूटर खरीदनेवाले 10 भी नहीं है. कोरोना काल में बाइक की बिक्री थोड़ी कमी थी, लेकिन आज पहले जैसी वाली स्थिति आ चुकी है. दुमका में हर साल 15-16 हजार मोटरसाइकिलें बिक रही हैँ. -संजय अग्रवाल, वाहन व्यवसायी. शहर में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं, पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग लंबी दूरी और चार्जिंग में असुविधा को देखते हुए अब भी पेट्रोल से चलनेवाले बाइक-स्कूटर को ही पसंद कर रहे हैं. कोरोनाकाल के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह लोग पर्सनल गाड़ियों का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि पेट्रोल की खपत बढ़ी है और डीजल की घटी है. -जितेश कुमार रौशन, पेट्रोल पंप के मालिक.

[ad_2]

Source link

Salman Khan के घर के बाहर हुई गोलीबारी पर अरबाज खान ने कही ये बात

0

[ad_1]

सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में है. एक्टर अपनी फिल्म ने किसी और वजह से खबरों में बने हुए है. दरअसल, रविवार को सुबह 5 बजे एक्टर के घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की. ये मामला आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई. उनके चाहने वाले एक्टर की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखी. इन सबके बीच सलमान के भाई और एक्टर अरबाज खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. इस घटना की जांच में वो लोग सहयोग कर रहे हैं. साथ ही अरबाज ने बताया कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा है. उन्होंने लिखा कि पुलिस उनके परिवार की सुरक्षा में हर जरूरी कदम उठाएंगे. वहीं, गोलीबारी मामले में कथित तौर पर शामिल दो संदिग्धों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने पूरे घटना की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, सलमान खान, हमने आपको सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, ताकि आप हमारी ताकत की भयावहता को समझें. यह पहली और आखिरी वॉर्निंग है. वहीं, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अगली बार फिल्म सिंकदर में नजर आएंगे.

सलमान खान फायरिंग मामले में आया नया मोड़, मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार

[ad_2]

Source link

पूर्णिया रैली में CAA और बॉर्डर का पीएम मोदी ने किया जिक्र, सीमांचल में घुसपैठ के मुद्दे पर भी बोले प्रधानमंत्री..

0

[ad_1]

बिहार के पूर्णिया में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में आयोजित इस रैली में बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हुई. पीएम मोदी ने पूर्णिया में अपने संबोधन के दौरान हवाई सेवा, मखाना से लेकर अपने लक्ष्य के बारे में भी बताया. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

केंद्र की सरकार कभी बिहार को पिछड़ा कहकर पीछा छुड़ा लेती थी. सीमांचल को पिछड़ा कहकर पलड़ा झाड़ लेती थी. लेकिन एनडीए सरकार ने सीमांचल के भाग्य को बदलने के लिए आकांक्षी जिला व ब्लॉक जैसी योजना चलायी है. पूर्णिया देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले आकांक्षी जिलों में अपनी जगह बनायी है. पीएम ने पूर्णिया के लोगों को इसके लिए बधाई दी.

पीएम मोदी रैली में आए लोगों के उत्साह से गदगद हुए. उन्होंने कहा कि बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ की कभी कोई कमी नहीं थी. किसान भरपूर मक्का उजाते हैं. जूट और मखाना की भी खूब खेती करते हैं. बिहार का 20 प्रतिशत मखाना अकेले पूर्णिया के किसान पैदा करते हैं. हमने आपके सामर्थ को सम्मान दिया. इसका नतीजा दिया. मखाना को सूपर फूड के रूप में एनडीए सरकार प्रमोट कर रही है.

पीएम मोदी ने जी-20 का जिक्र किया और मेहमानों को श्रीअन्न मोटा अनाज खिलाने की बात बतायी. छोटे किसानों के मेहनत और उन्हें मिलने वाले फायदे के बारे में पीएम ने बताया. उन्होंने कहा कि पूरे भारत का पहला ग्रीनफील्ड एथेनॉल प्लांट पूर्णिया में लगाया गया है. रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर और कटिहार-जोगबनी रेलखंड के विद्युतकरण की भी बात पीएम मोदी ने की. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्णिया में हवाई जहाज भी उतरेगा. वो दिन भी अब दूर नहीं है.

पीएम ने कहा कि मोदी के लिए आपके सपने ही संकल्प हैं. इसलिए गांव, गरीब, दलित, वंचित दशकों से जिस समस्या से जूझ रहे थे, मोदी ने 10 सालों में उसका समाधान दिया. हमने दिन-रात मेहनत की. लेकिन मोदी इतने से संतुष्ट नहीं है. जो काम हुआ है वो तो ट्रेलर है. अभी हमें पूर्णिया, सीमांचल, बिहार और पूरे हिंदुस्तान को बहुत आगे लेकर जाना है.

पीएम ने कहा कि मोदी के ऊपर बाबा साहेब और संविधान का बहुत बड़ा कर्ज है. संविधान दिवस मनाने के फैसले से लेकर संविधान के 75 साल के शुरुआत पर किए जाने वाले कार्यक्रम का भी जिक्र पीएम ने कहा. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि हम देश के कोने-कोने में बाबा साहेब के संविधान की महत्ता लेकर जाएंगे.

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी तरफ संविधान को बंधक बनाने और तोड़ने-मोड़ने वाले लोग हैं. परिवारवाद पर भी चोट पीएम ने किया. उन्होंने कहा कि अब ये लोग चुनाव के नतीजे को स्वीकार नहीं करने की धमकी देने लगे हैं. पीएम ने एकजुट होकर खड़े रहने की अपील की और भाजपा के संकल्प पत्र के बारे में बताया. मोदी की गारंटी के बारे में भी पीएम ने लोगों को बताया. मुफ्त राशन मिलने की बात कही .वहीं गरीब-वंचितों से जुड़ी योजनाओं को लेकर अपने लक्ष्य को बताया.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सीमा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले अड़ोस-पड़ोस के देश हमला करके चले जाते थे. सीमा पर आए दिन शहादत होती थी. आपके अंदर क्रोध होता था. आपका मन होता था कि इन्हें घर में घुसकर मारो. मोदी ने आपके मन की इच्छा का पालन किया. जो देश हमें आंखे दिखाता था वो कटोरा लेकर भटक रहा है. दशकों से लोग कश्मीर में अलग झंडा अलग संविधान नहीं चलने की मांग करते थे. जो लोग संविधान के नाम पर हमें गालियां देते हैं, इतने दशकों तक उन्होंने देश पर राज किया लेकिन बाबा साहेब के संविधान को वहां लागू करने की उनकी हिम्मत नहीं है. ये मोदी है जो संविधान को समर्पित है. जम्मू कश्मीर में आन बान शान से संविधान लागू हो गया.

पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाने का भी जिक्र किया और विपक्ष को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि कल रामनवमी का पवित्र त्योहार है. ये लोग राम मंदिर के लिए भी यही कहते थे कि देश में आग लग जाएगी. राम मंदिर आज पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा रहा है. कुंठा में घिरे कांग्रेस व घमंडिया गठबंधन के लोग राम मंदिर का अपमान कर रहे हैं. सनातन को मिटाने की बात कर रहे हैं.

सीमांचल बिहार का एक संवेदनशील इलाका है. वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पूर्णिया-सीमांचल को अवैध घुसपैठियों का ठिकाना बनाया है. इसका शिकार गरीब-पिछड़े गरीबों को होना पड़ा है. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाला हर तत्व सरकार की नजर में है. 4 जून का परिणाम इस सीमांचल की सुरक्षा को तय करेगा. जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं वो जान लें. मोदी ना डरने वाला है ना झुकने वाला है.

पीएम मोदी ने जंगलराज का जिक्र किया और विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उस दौर में अपहरण, भ्रष्टाचार, अपहरण आदि का यहां उद्योग चलता था. नीतीश जी के नेतृत्व में उस दौर को हमने बदला है. महाजंगलराज के दौर की वापसी वो लोग चाहते हैं. उनका एजेंडा लूट और भ्रष्टाचार है. मोदी के रहते ये मुमकिन नहीं है. मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ ये कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ. अगले पांच साल भ्रष्टाचार के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई की गारंटी पीएम मोदी ने दी. पूर्णिया और कटिहार के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील पीएम मोदी ने की.

[ad_2]

Source link

Ram Navami 2024: कल मनाई जाएगी रामनवमी, इन शुभ मुहूर्त में करें भगवान राम की पूजा

0

[ad_1]

नौ दिनों तक नवरात्र पर शक्ति की उपासना की जाती है, फिर नवरात्र के नौवें दिन धूमधाम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है।

By Ekta Sharma

Publish Date: Tue, 16 Apr 2024 12:56 PM (IST)

Updated Date: Tue, 16 Apr 2024 12:56 PM (IST)

Ram Navami 2024: कल मनाई जाएगी रामनवमी, इन शुभ मुहूर्त में करें भगवान राम की पूजा
शुभ योगों में मनाई जाएगी रामनवमी।

HighLights

  1. रामनवमी पर देवी मंदिरों में हवन-पूजन की तैयारियां शुरु हो गई हैं।
  2. रामनवमी पर चैत्र नवरात्र का आखिरी दिन होता है।
  3. रामनवमी पर बहुत ही शुभ रवि योग बनने जा रहा है।

धर्म डेस्क, इंदौर। Ram Navami 2024: नवरात्र की महाअष्टमी मंगलवार को देशभर में मनाई जा रही है। महाष्टमी को कई परिवार कन्या पूजन के साथ जागरण का आयोजन करते हैं। इसके साथ ही 17 अप्रैल को रामनवमी पर देवी मंदिरों में हवन-पूजन की तैयारियां शुरु हो गई हैं। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि भगवान विष्णु के सातवें अवतार प्रभु श्रीराम का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि, कर्क लग्न, अभिजीत मुहूर्त और पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था। इस दिन चैत्र नवरात्र का आखिरी दिन होता है।

बेहद शुभ योगों में मनाई जाएगी राम नवमी

नौ दिनों तक नवरात्र पर शक्ति की उपासना की जाती है, फिर नवरात्र के नौवें दिन धूमधाम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष रामनवमी पर बहुत ही शुभ रवि योग बनने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र में रवि योग को बहुत शुभ माना गया है। इस योग में सूर्य का प्रभाव होने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। रवि योग में धर्म-कर्म करने के साथ-साथ पूजा-पाठ भी की जाए, तो सुख-समृद्धि आती है। साथ ही मान-सम्मान भी प्राप्त होता है।

राम नवमी तिथि और शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर एक बजकर 23 मिनट से आरंभ होगी और 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर खत्म हो जाएगी। उदया तिथि के आधार पर रामनवमी का पर्व 17 अप्रैल को मनाई जाएगी। ऐसे में रामनवमी पर मध्याह्न पूजा का शुभ मुहूर्त 11 बजकर 10 मिनट से लेकर 01 बजकर 43 तक रहेगा।

विजय मुहूर्त : दोपहर 02 बजकर 34 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक।

गोधूलि मुहूर्त : शाम 06 बजकर 47 मिनट से 07 बजकर 09 मिनट तक।

रवि योग : पूरे दिन रहेगा।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

[ad_2]

Source link

Anupama Upcoming Twist:अनुज-अनुपमा को देख श्रुति को होगी जलन

0

[ad_1]

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जहां अनुज को न चाहते हुए भी श्रुति से शादी करनी पड़ रही है. वहीं अनुपमा यशदीप के रेस्टोरेंट को बचाने के लिए कुकिंग कॉम्पिटिशन में भाग ले रही है. अब लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि श्रुति (सुकृति कांडपाल) इस फैक्ट को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है कि अनुज (गौरव खन्ना) को कभी उससे प्यार नहीं होगा और वह केवल उम्मीद कर रही है कि उनकी शादी के बाद चीजें ठीक हो जाएंगी.

अनुज-अनुपमा को साथ देख जलती रहेगी श्रुति
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में, श्रुति और आध्या (और्रा भटनागर) को एक बार फिर अनुज और अनु (रूपाली गांगुली) के बीच गहरे रिश्ते देखने को मिल सकता है. क्योंकि दोनों पाखी की जिंदगी को बचाएंगे. अनुज और अनु अभी के सीन को भूलकर सिर्फ एक दूसरे पर फोकस करते हैं. श्रुति और आध्या अनु और अनुज के बीच की नजदीकियों को बर्दाश्त नहीं कर पातीं और वे उनसे एक भी शब्द कहे बिना चली जाती हैं. बाद में अनुज घर पहुंचता है और उन्हें सफाई देता है कि वास्तव में क्या हुआ था, जिस पर श्रुति उसे बताती है कि वह इस नेटेटिविटी से बचने के लिए शादी से पहले घर पर पूजा रखने की योजना बना रही है. अनुज उनसे कहता है कि वे जो चाहें कर सकते हैं.

अनुज, अनुपमा के प्रति अपने प्यार का इजहार करेगा
पूजा के दिन, श्रुति और आध्या दोनों अप्रत्यक्ष रूप से अनु (रूपाली गांगुली) और शाह परिवार का अपमान करने की योजना बनाती हैं और इससे अनुज (गौरव खन्ना) गुस्से से आग बबूला हो जाएगा. अनुज खुले तौर पर अनु के प्रति अपने प्यार का इजहार भी कर सकता है और आध्या को पहले ही बता देता है कि वह अनु को नहीं भूल सकता. अनु के प्रति अनुज के इस जुनून को देखने के बाद, आध्या भारत के लिए रवाना हो सकती है और अनाथालय वापस जा सकती है और तभी अनु हस्तक्षेप करेगी और उसे वापस ले आएगी. खैर, अनुपमा के आने वाले ट्विस्ट दिलचस्प लग रहे हैं और फैंस को एक से बढ़कर एक ट्विस्ट मिलेंगे.

Read Also- Anupama: यशदीप ने सीरियल की घटती टीआरपी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब अनुपमा की रेटिंग चार से ज्यादा…

[ad_2]

Source link

8 सीटर Toyota Innova Hycross GXO लॉन्च

0

[ad_1]

Toyota Innova Hycross GX(O): मल्टी पर्पज व्हीकल (एमपीवी) कार की बिक्री करने वाली जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी पॉपुलर मॉडल इनोवा हाईक्रॉस के 8 सीटर जीएक्स (ओ) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. यह नॉन-हाइब्रिड कार है. हालांकि, टोयोटा भारतीय कार बाजार में पहले से ही इनोवा हाईक्रॉस के दो वेरिएंट जी-एसएलएफ और जीएक्स की बिक्री कर रही है. अब इसका नया वेरिएंट जीएक्स (ओ) पेट्रोल सेगमेंट वाली कारों में टॉप एंड वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) का वेरिएंट्स और कलर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) को इनोवा हाईक्रॉस सीरीज वाली कारों में टाप एंड वेरिएंट के तौर पर पेश किया है. कार निर्माता कंपनी ने इस सात कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें सिल्वर मैटेलिक, सुपर व्हाइट, ब्लैकिश अगेहा ग्लास फ्लेक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, एटीट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन और ब्रॉन्ज मैटेलिक शामिल हैं.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) का इंजन

टोयोटा की नई एमपीवी कार इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध जीएक्स ट्रिम से ऊपर का वेरिएंट है. नई एमपीवी कार जीएक्स ट्रिम से करीब 1 लाख रुपये अधिक महंगी है. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) 2.0-लीटर और चार-सिलेंडर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 173 एचपी की पावर और 209 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इनोवा हाइक्रॉस के दोनों इंजन केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव हैं और इनमें मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) के फीचर्स

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) में फीचर्स के तौर पर ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन इंटीरियर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर ऑटोमैटिक ब्लोअर कंट्रोल, डुअल-टोन सीटें, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड दिए गए हैं. इसके साथ ही, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, रियर रिट्रेक्टेबल सनशेड (केवल सात सीटर), 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर लगा है. एमपीवी में चेस्टनट इंटीरियर थीम, डैशबोर्ड और डोर पैनल पर सॉफ्ट-टच और रियर सनशेड भी दिया गया है.

किसी होटल से कम नहीं है यह सेल्फ ड्राइव कार, तीन पहियों पर रातभर सफर

Viral Video: बुलेट वाली डॉक्टर! स्ट्रेंथ, पावर, परफॉर्मेंस और एंड्योरेंस

मीलों दूर बैठे परिवार से बात कराएगा एथर बातूनी हेलमेट

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) की प्राइस और मुकाबला

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) की एक्स शोरूम प्राइस 20.99 लाख रुपये रखी है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन फीयरलेस प्लस एस डार्क एडिशन, हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी और इसुज़ु एस-कैब जेड 4×2 एमटी से होगा.

[ad_2]

Source link

Ram Navami 2024: रामनवमी पर प्रभु को लगाएं केसर भात का भोग, इस मंत्र का जाप दूर करेगा दरिद्रता

0

[ad_1]

108 बार राम-राम मंत्र का जाप करें। पूजा अनुष्ठान के बाद हवन करें। आखिर में आरती करें और प्रसाद का वितरण करें।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Tue, 16 Apr 2024 11:12 AM (IST)

Updated Date: Tue, 16 Apr 2024 11:13 AM (IST)

Ram Navami 2024: रामनवमी पर प्रभु को लगाएं केसर भात का भोग, इस मंत्र का जाप दूर करेगा दरिद्रता
राम लला का आह्वान करते हुए दुग्धाभिषेक करें । अभिषेक के बाद भगवान राम को नए वस्त्र पहनाएं और तिलक लगाएं।

HighLights

  1. ब्रह्म मुहूर्त में जागकर स्नान के बाद सूर्य देव को तांबे के पात्र से अर्घ्य दें।
  2. कलश स्थापित कर भगवान गणेश की स्थापना करें और व्रत का संकल्प लें।
  3. भगवान राम लला (भगवान राम के शिशु रूप) की पूजा की जानी चाहिए।

धर्म डेस्क, इंदौर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 17 अप्रैल 2024 को पहली बार रामनवमी पर्व मनाया जा रहा है, इसलिए इस बार रामनवमी को लेकर विशेष उत्साह का माहौल है। पौराणिक मान्यता है कि चैत्र माह की नवमी तिथि को ही भगवान विष्णु ने श्री राम के रूप में अवतार लिया था। वाल्मीकि रामायण के अनुसार भगवान राम का जन्म दोपहर 12 बजे कर्क राशि में हुआ था।

रामनवमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त

पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, इस वर्ष रामनवमी का त्योहार बेहद शुभ होगा, क्योंकि गजकेसरी योग निर्मित होगा, जो भगवान राम की जन्म कुंडली में भी दिखाई देता है। इसके अलावा रामनवमी पर सुबह 11:40 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा।

naidunia_image

ऐसे करें प्रभु श्रीराम की पूजा व हवन

  • ब्रह्म मुहूर्त में जागकर स्नान के बाद सूर्य देव को तांबे के पात्र से अर्घ्य दें।
  • कलश स्थापित कर भगवान गणेश की स्थापना करें और व्रत का संकल्प लें।
  • भगवान राम लला (भगवान राम के शिशु रूप) की पूजा की जानी चाहिए।
  • राम लला का आह्वान करते हुए दुग्धाभिषेक करें ।
  • अभिषेक के बाद भगवान राम को नए वस्त्र पहनाएं और तिलक लगाएं।
  • 108 बार राम-राम मंत्र का जाप करें।
  • पूजा अनुष्ठान के बाद हवन करें।
  • आखिर में आरती करें और प्रसाद का वितरण करें।

हवन सामग्री सूची

हवन कुंड, गाय का घी, चीनी, चावल, आम के पत्ते, चंदन की लकड़ी, बेल के पत्ते, नीम, आम की लकड़ी, नवग्रह की लकड़ी, इलायची, कपूर, तिल, पंचमेवा, पीपल की टहनियां, छाल, मुलेठी की जड़, लौंग जैसी सामग्री इकट्ठा करें। हवन के लिए गूलर की छाल, अश्वगंधा, जटामांसी नारियल, गोला, जौ आदि भी जरूर रखें।

भगवान राम को लगाएं इन चीजों का भोग

भगवान राम को पंचामृत का भोग जरूर लगाएं। इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। भोग में खीर भी शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा मीठे बेर और कंदमूल का भोग लगा सकते हैं। भोग के लिए आप घर पर केसर भात भी तैयार कर सकते हैं। भगवान राम को भोग लगाते समय इस मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से दरिद्रता से छुटकारा मिलता है।

भोग लगाते समय मंत्र

त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये।

गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

[ad_2]

Source link

Gadar 2 के डायरेक्टर ने पुष्पा 2 को लेकर की भविष्यवाणी

0

[ad_1]

अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2: द रूल का टीजर जारी हो चुका है. टीजर ने लोगों के होश उड़ा दिए और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. टीजर में अल्लू साड़ी पहने, गले में बहुत सारे चेन, माथे पर टीका लगाए काफी जबरदस्त दिख थे. उनके बर्थडे पर टीजरा आउट हुआ है. इस साल फिल्म 15 अगस्त पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पिछले साल 15 अगस्त पर अनिल शर्मा की गदर 2 रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. गदर 2 के डायरेक्टर अनिल ने पुष्पा 2 को लेकर बड़ी बात कह दी है.

गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पुष्पा 2 को लेकर की भविष्यवाणी
पिछले साल 15 अगस्त पर रिलीज हुई गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. सनी देओल, अमीषा पटेल, मनीष वाधवा ने फिल्म में काम किया है. अनिल शर्मा ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, अभी पुष्पा 2 का टीजर देखा. उत्साहित हूं. पिछले साल 15 अगस्त को गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था. इस साल पुष्पा 2 और आधिक गदर मचाएगा. मेरी बेस्ट विशेज. पूरी टीम को बधाई. खास कर अल्लू अर्जुन को, उनका लुक असाधारण है. इसपर अल्लू ने रिप्लाई करते हुए लिखा, आपका शुक्रिया. आशा है आपकी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा.

गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर छापे थे नोट
फिल्म गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. टोटल कमाई मूवी ने 500 से ज्यादा किया था. जबकि, दुनियाभर में फिल्म ने 620 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. बता दें कि गदर का पहला पार्ट साल 2001 में आया था और इसने भी बॉक्स ऑफिस पर जादू जमकर नोट छापे थे. वहीं, पुष्पा 2 द रूल से रश्मिका मंदाना का लुक उनके बर्थडे पर जारी हो चुका है. रश्मिका इसमें काफी शानदार लगी थी. मांग में सिंदूर लगाए, गले में मंगलसूत्र पहने वो काफी जबरदस्त लगी थी.

Pushpa 2 Teaser: होश उड़ा देगा ‘पुष्पा’ का ये खतरनाक अंदाज, साड़ी- माथे पर टीका लगाए दिखे अल्लू अर्जुन, टीजर हुआ रिलीज



[ad_2]

Source link

अप्रैेल में इस दिन है प्रदोष व्रत

0

[ad_1]

Pradosh Vrat April 2024 Date: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है. यह व्रत हर महीने में दो बार किया जाता है – एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में. इस बार चैत्र माह (अप्रैल) के शुक्ल पक्ष में प्रदोष व्रत 21 अप्रैल 2024 (शनिवार) को पड़ रहा है. पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि 20 अप्रैल रात 10 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर 22 अप्रैल को मध्य रात्रि 01 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी. इसलिए व्रत 21 अप्रैल को ही रखा जाएगा.

प्रदोष व्रत के शुभ मुहूर्त

प्रदोष व्रत तिथि: 21 अप्रैल 2024 (शनिवार)
प्रदोष काल: शाम 06:33 बजे से 08:20 बजे तक
त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ: 20 अप्रैल 2024 (शुक्रवार), रात 10:41 बजे
त्रयोदशी तिथि का समापन: 22 अप्रैल 2024 (रविवार), मध्य रात्रि 01:11 बजे

प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. यह व्रत भगवान शिव के प्रिय दिन सोमवार को किया जाता है. प्रदोष का अर्थ है “दोपहर के समय” या “संध्या का समय”.ऐसा माना जाता है कि इस समय भगवान शिव कैलाश पर्वत पर विश्राम करते हैं. प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

प्रदोष व्रत के कई पौराणिक महत्व हैं. एक कथा के अनुसार, भगवान विष्णु ने प्रदोष व्रत रखकर भगवान शिव से त्रिदेव बनने का वरदान प्राप्त किया था. एक अन्य कथा के अनुसार, प्रदोष व्रत करने से रावण को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था.

मान्यता है कि प्रदोष व्रत करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. प्रदोष व्रत रखने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करने से ग्रहों के दोष दूर होते हैं और कुंडली में मंगल दोष कम होता है.

मीन राशि में बुध करेंगे मार्गी, इन राशियों के करियर और जीवन में आएगी परेशानी

पूजा विधि

प्रातः काल उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
घर या मंदिर की सफाई करें और गंगाजल से शुद्धिकरण करें.
एक चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें.
भगवान शिव को चंदन और कुमकुम का तिलक लगाएं.
माता पार्वती को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें.
घी का दीपक जलाकर आरती करें.
शिव चालीसा और शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.
भगवान शिव और माता पार्वती को फल, मिठाई और भोग अर्पित करें.
प्रसाद का वितरण करें.
व्रत का समापन रात्रि में करें.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

[ad_2]

Source link