Home Blog Page 4

Ram Navami 2024: रामलला के आने के बाद पहली रामनवमी, इन संदेशों के साथ अपनों को दें शुभकामनाएं

0

[ad_1]

naidunia_image

====================

राम नवमी के पावन पर्व पर

आप और आपके परिवार को

श्रीराम जन्मोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं…

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

निकली है सज-धज के राम जी की सवारी

लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,

राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

जिनके मन में भगवान श्री राम हैं,

उसके भाग्य में बैकुंठ धाम है.

राम के चरणों में जिसने जीवन वार दिया,

संसार में उसका कल्याण है.

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

गरज उठे गगन सारा

समंदर छोड़े अपना किनारा

हिल जाए जहां सारा

जब गूंजे जय श्री राम का नारा

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

जिनके मन में हैं श्री राम

भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया

संसार में उसका है कल्याण

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

राम नाम का फल है मीठा

कोई चख देख ले!

खुल जाते हैं भाग

कोई पुकार के देख ले!

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

भजु दीनबंधु दिनेश दानव

दैत्य वंश-निकन्दनं

रघुनन्द आनंदकंद

कोशल चन्द दशरथ-नन्दनं

Happy Ram Navami Wishes 2024

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

[ad_2]

Source link

यशदीप ने सीरियल की घटती टीआरपी पर तोड़ी चुप्पी

0

[ad_1]

Anupama: राजन शाही का पॉपुलर सीरियल अनुपमा टीआरपी के मामले में दूसरे शोज को कड़ी टक्कर देता है. शो में मुख्य किरदार रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना निभाते हैं. जब से सीरियल शुरू हुआ है, तब से ही इसे दर्शकों का प्यार मिला है. अनुपमा की कहानी ने लोगों को इम्प्रेस किया और इससे दर्शक जुड़ते गए. इसके सीन, डायलॉग ने सोशल मीडिया पर बाढ़ सी ला दी. सीरियल की लोकप्रियता ने रूपाली को टीवी की टॉप एक्ट्रेस बना डाला. कुछ समय पहले शो की टीआरपी 4.8 तक पहुंच गई थी और इसने सबको हैरान कर दिया था. हालांकि अब इसकी टीआरपी घटकर 2.6 और 2.7 तक आ गई है. इसपर एक शख्स ने रिएक्ट किया है.

अनुपमा की घटती टीआरपी पर वकार शेख ने तोड़ी चुप्पी
अनुपमा की टीआरपी 4.8 से घटकर 2.6 और 2.7 हो गई है, तो काफी कम है. मेकर्स इसमें नया मोड़ और ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं, ताकि दर्शक ज्यादा से ज्यादा इससे जुड़ जाए. अब सीरियल में यशदीप की भूमिका निभाने वाले वकार शेख ने शो की कम रेटिंग पर रिएक्ट करते हुए बड़ी बात कह दी है. उन्होंने जस्ट शोबिज से बात करते हुए कहा कि सभी शोज की रेटिंग कम हुई है. जब अनुपमा की रेटिंग चार से ज्यादा थी, तो अन्य शोज के भी नंबर्स अच्छे थे. बड़े चैनलों की टीआरपी कम हुई है क्योंकि उससे पहले इशारा, अतरंगी टीवी, दंगल टीवी जैसे चैनल नहीं थे. अब टीआरपी सबके बट जा रही है.

वकार शेख ने कही ये बात
वकार शेख का मानना है कि 2.5 रेटिंग और उससे ज्यादा रेटिंग मिलना किसी रिकॉर्ड तोड़ने जैसा है. सीरियल अनुपमा अभी भी टॉप पर है और इसका मतलब है कि मेकर्स और एक्टर्स अच्छा काम कर रहे हैं. बता दें कि अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आरुष, पाखी के साथ होटल के कमरे में बदतमीजी करने की कोशिश करता है. पाखी मदद के लिए पुकारती है. अनुपमा, पाखी की मदद करती है और आरुष को मारती है. अनुपमा, पाखी को भी थप्पड़ मारती है क्योंकि उसने वनराज, लीला की बात नहीं सुनी. आरुष वहां से भागने की कोशिश करता है, तभी अनुज उसे मारता है. आरुष वहां से भागने में सफल हो जाता है. अनुज को चोट लग जाती है और अनुपमा उसे डॉक्टर के पास चलने के लिए कहती है. आध्या और श्रुति दोनों को साथ देखे लेते है.

Anupama Spoiler Alert: पाखी से बदतमीजी करेगा आरुष, अनुपमा को मुश्किल में देख अनुज होगा बेचैन

[ad_2]

Source link

Jammu and Kashmir के झेलम नदी में नाव पलटी

0

[ad_1]

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां श्रीनगर के झेलम नदी में नाव पलट गई है. इस हादसे में 10 स्कूली छात्रों सहित कई लोग डूब गये. यहां बचाव अभियान जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नाव एक दर्जन से ज्यादा बच्चों के साथ-साथ कुछ अन्य स्थानीय लोगों सवार थे. नाव इन्हें लेकर गांदरबाल से बटवारा जा रही थी. फिलहाल सभी के लापता होने की खबर आ रही है. (विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा)

[ad_2]

Source link

ग्रेन बैंक की जमीन का लीज दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, अवैतनिक मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

0

[ad_1]

देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड की घोरमारा स्थित एक जमीन को 30 साल के लिए लीज पर देने के नाम पर चार लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस संबंध में बैजनाथपुर लक्ष्मी बिहार मुहल्ला निवासी हार्दिक खेतान ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड कचहरी रोड देवघर के अवैतनिक मंत्री जसीडीह थाना क्षेत्र के जोगडीहा गांव निवासी जगदीश प्रसाद राय को आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि वर्ष 2022 में अवैतनिक मंत्री जगदीश ने उसे कंपनी चलाने के लिए देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड के मौजा घोरमारा की जमीन दिखाकर 30 साल की लीज दिलाने के लिए सात लाख रुपये में बात तय किया. इसमें से चार लाख रुपये नकद व बैंक ट्रांसफर के जरिये उसने जगदीश को दे भी दिया.

देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लि की घोरमारा स्थित एक जमीन 30 साल की लीज देने के लिए सात लाख रुपये में तय हुई बात

22 मार्च 2022 को 25000 रुपये नकद, 26 मार्च 2022 को 25000 रुपये व 19 अप्रैल 2022 को 150000 रुपये नकद और 25 मार्च 2022 को 200000 रुपये बैंक ट्रांसफर से जगदीश को भुगतान किया था. उक्त सारी रकम की आरोपित द्वारा उसे प्राप्ति रसीद भी दी गयी. उक्त रुपयों के भुगतान करने के बाद वे जमीन लीज देने से टाल मटोल करने लगे. काफी समय बीतने के बाद जब उसे जमीन देने से टाल मटोल किया जाने लगा, तो उन्होंने पैसे वापस करने की मांग की. इसके बाद उसे 31 मार्च 2024 को बात करने के लिए देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड कचहरी रोड देवघर के कार्यालय में बुलाया गया. अपने रिश्तेदार सहित पारिवारिक मित्रों के साथ वह वहां पहुंचा, तो उसे गाली-गलौज देते हुए बदतमीजी की गयी. उसे न ही जमीन की लीज करने और न ही पैसे वापस लौटाने को वे तैयार हुए. परिवार सहित जान मारने की धमकी दी गयी. हार्दिक ने आरोप लगाया है कि जमीन लीज देने के नाम पर आरोपित ने उससे चार लाख रुपये की ठगी कर ली. यह भी कहा है कि देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड की जमीन लीज पर देने की बात कर रुपये अपने निजी एकाउंट में लेकर ठगी की गयी है. मामले में नगर थाना प्रभारी से देवघर कॉ-ऑपरेटिव ग्रेन बैंक लिमिटेड कचहरी रोड देवघर के अवैतनिक मंत्री जगदीश के खिलाफ उसने मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन पुलिस इसे मीडिया से छिपा रही है.

Also Read : देवघर में सड़क हादसा, स्कॉर्पियो से कुचलकर पिता की मौत, पुत्र घायल

[ad_2]

Source link

Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग पर अरबाज ने जताई चिंता

0

[ad_1]

अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज खान ने उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट आवास के बाहर हुई गोलीबारी को लेकर परिवार की ओर से सोमवार को एक बयान जारी कर इसे ‘‘परेशान और व्याकुल कर देने वाली’’ घटना बताया और कहा कि वे पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं. पुलिस ने बताया रविवार सुबह करीब पांच बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने अभिनेता के घर के बाहर गोलीबारी की और वे मौके से भाग गए.

अरबाज खान ने जारी किया बयान
अरबाज खान ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर साझा किए गए एक बयान में कहा, ‘‘सलीम खान परिवार के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी किए जाने की हालिया घटना बहुत परेशान और व्याकुल करने वाली है. स्तब्ध कर देने वाली इस घटना से हमारा परिवार सकते में है.’’ उन्होंने कहा कि परिवार के करीबी होने का दावा करने वाले कुछ लोग ‘‘मीडिया में अनर्गल बयान’’ दे रहे हैं और इस घटना को ‘‘प्रचार का पैंतरा’’ बता रहे हैं, जो सच नहीं है.

अरबाज खान ने कहा- हमें मुंबई पुलिस पर भरोसा है
अरबाज खान ने कहा, ‘‘इस समय, परिवार इस अप्रिय घटना की जांच में पुलिस की मदद और सहयोग कर रहा है. हमें मुंबई पुलिस पर भरोसा है और हमें आश्वासन दिया गया है कि वे हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी क्षमता अनुसार हर कदम उठाएंगे. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.’’ पुलिस ने कहा कि सलमान खान के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र की है.

गोलीबारी की जिम्मेदारी वाली फेसबुक पोस्ट का आईपी पता पुर्तगाल में
बांद्रा पुलिस के अधिकारी के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत ‘‘अज्ञात व्यक्तियों’’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी का दावा करने वाले फेसबुक पोस्ट का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता पुर्तगाल का पाया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, ‘‘ फेसबुक पोस्ट का आईपी पता पुर्तगाल का पाया गया है. हम इसको सत्यापित कर रहे हैं.’’

सलमान खान फायरिंग मामले में आया नया मोड़, मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार



[ad_2]

Source link

झामुमो की न्याय उलगुलान रैली के जवाब में BJP की भी होगी PM मोदी और कंगना की सभा, अमित शाह का रोड शो

0

[ad_1]

रांची : 21 अप्रैल को रांची में झामुमो की ‘न्याय उलगुलान रैली’ के जवाब में भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है. रांची लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कंगना रनौत के रांची में कार्यक्रम की मांग की थी. इसकी मंजूरी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदान कर दी है.

जानकारी के अनुसार, रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा जल्द होगी. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो व कंगना रनौत की सभा की मंजूरी मिल चुकी है. बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली प्रभात तारा मैदान में ही होगी. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी कब आयेंगे इसकी तिथि अभी तय नहीं है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तिथि केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. फिलहाल पार्टी रैली की तैयारी में जुट गयी है.

Also Read: जमीन घोटाले में आरोपी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत के लिए याचिका दाखिल, मंगलवार को होगी सुनवाई

भाजपा की गतिविधियां 18 के बाद बढ़ेगी :

भाजपा स्टार प्रचारकों की राज्य में गतिविधि 18 अप्रैल से बढ़ेगी. झारखंड में पहले चरण के चुनाव का नामांकन इसी दिन से आरंभ होगा. पहले चरण में खूंटी, पलामू, लोहरदगा व सिंहभूम में 13 मई को चुनाव होना है. पहले चरण के नामांकन के बाद खूंटी समेत पलामू, लोहरदगा व सिंहभूम में पार्टी की गतिविधि तेज हो जायेगी. खूंटी में भी पीएम मोदी की रैली की योजना बन रही है.

[ad_2]

Source link

अरमान ने इस शख्स की तारीफ की

0

[ad_1]

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने ट्रैक को लेकर हर बार चर्चा में आ जाता है. सीरियल में रोहित पुरोहित, अरमान के रोल में दिख रहे हैं. समृद्धि शुक्ला और रोहित की केमेस्ट्री दर्शकों को पसंद आने लगी है. यूजर्स ने रोहित को अरमान के रोल में अपना लिया है. इन दिनों शो में खूब सारे टर्न एंड ट्विस्ट आ रहे हैं, जो दर्शकों को देखने में मजा आ रहा है. इस बीच रोहित ने अपनी पत्नी शीना बजाज को लेकर बड़ी बात कही है.

रोहित पुरोहित ने पत्नी शीना को लेकर कही ये बात
रोहित पुरोहित की पत्नी शीना बजाज एक एक्ट्रेस है. रोहित ने एक इंटरव्यू में शीना संग डेटिंग को लेकर बात की. टेलीचक्कर के साथ एक इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि वो बहुत लकी है क्योंकि शीना जैसी पत्नी उन्हें मिली. उन्होंने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि शीना के कोरण ही वो अपने करियर में इतना आगे आ पाए है. डेटिंग के टाइम को लेकर उन्होंने कहा कि, 10 साल पहले शीना जब उनकी गर्लफ्रेंड थी, तब भी वो उनके सपनों और आकांक्षाओं को सपोर्ट करती थी. पिछले कुछ सालों में उनका सपोर्ट और भी ज्यादा मजबूत हुआ है. बता दें कि साल 2019 में रोहित और शीना ने जयपुर में एक-दूसरे से शादी की थी.

ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट एपिसोड
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा और रूही को लेकर अरमान काफी ज्यादा परेशान हो जाता है. अरमान को एक कॉल आता है. रूही कहती है कि अरमान मुझे बचा लो. अरमान उसे भरोसा दिलाता है कि वो उसे कुछ नहीं होने देगा. वहीं, विद्या, कावेरी से पूछती है कि क्या प्रॉब्लम है. हालांकि कावेरी उसे कुछ नहीं बताती है. वहीं, अरमान को एक फोन आता है और वो सोचता है कि ये अभीरा का कॉल है. मगर फोन पर कोई और होता है. अरमान से वो शख्स कहता है कि अभीरा उसके पास है. अब फैसला उसे करना है कि वो रूही या अभीरा में से किसे बचाएगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की रूही ने अपकमिंग ट्विस्ट पर से उठाया पर्दा, बोली- ट्रैक में और शेड्स जोड़े…

[ad_2]

Source link

रोज वैली ग्रुप की 22 संपत्तियों की नीलामी 20 मई को URL text

0

[ad_1]

– निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सेबी ने लिया निर्णय

कोलकाता. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) रोज वैली ग्रुप द्वारा अवैध योजनाओं के माध्यम से लोगों से जुटाये गये धन की वसूली के लिए समूह की कंपनियों की 22 संपत्तियों की नीलामी करेगा. 20 मई को होने वाली इस नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 8.6 करोड़ रुपये रखा गया है. सेबी ने सोमवार को एक नोटिस में कहा कि जिन संपत्तियों की नीलामी की जायेगी, उनमें पश्चिम बंगाल स्थित फ्लैट और कार्यालय स्थल शामिल हैं.

ई-नीलामी 20 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच आयोजित की जायेगी. इन संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 8.6 करोड़ रुपये रखा गया है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने कहा कि उसने संपत्तियों की बिक्री में मदद के लिए क्विकर रियल्टी की सेवा ली है. समिति परिसंपत्तियों की बिक्री की निगरानी करेगी और धन का उपयोग निवेशकों को भुगतान करने के लिए किया जायेगा. कलकत्ता उच्च न्यायालय के मई 2015 में पारित एक आदेश के बाद समिति का गठन किया गया था. नोटिस के अनुसार, बोली लगाने वालों को अपनी बोली जमा करने से पहले नीलामी में रखी गयीं संपत्तियों की देनदारी, कानूनी विवाद, कुर्की और देनदारियों के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. नियामक ने जून 2022 में निवेशकों के कुल 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के बकाया की वसूली के लिए रोज वैली होटल्स एंड एंटरटेनमेंट लि. और उसके तत्कालीन निदेशकों के बैंक खातों के साथ-साथ शेयर तथा म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को कुर्क करने का आदेश दिया था. निवेशकों को धन लौटाने के सेबी के निर्देशों का पालन करने में विफल रहने के बाद यह कदम उठाया गया था.

उल्लेखनीय है कि नियामक ने नवंबर 2017 में रोज वैली और उसके तत्कालीन निदेशकों को उन निवेशकों को हजारों करोड़ रुपये वापस करने का आदेश दिया था, जिन्होंने समूह की अवैध योजनाओं में पैसा लगाया था. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मार्च 2023 में खुलासा किया कि रोज वैली ग्रुप के खिलाफ जांच के तहत धन शोधन निरोधक कानून के तहत लगभग 150 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की गयी हैं. इडी के अनुसार असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड और कई अन्य राज्यों में एजेंटों के माध्यम से फर्जी योजनाओं के जरिये धन जुटाया गया था.

अन्य सात कंपनियों की संपत्ति भी होगी नीलाम

बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को कहा कि वह निवेशकों से अवैध रूप से एकत्र किये गये पैसे की वसूली के लिए 15 मई को 30 संपत्तियों की नीलामी करेगा. जिन कंपनियों की संपत्ति नीलाम की जायेगी, उसमें मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स और पुरुषत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज सहित सात कंपनियां हैं. नीलामी लगभग 25.64 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जायेगी. अन्य कंपनियों में बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज, एनवीडी सोलर लिमिटेड, सन प्लांट बिजनेस, सुमंगल इंडस्ट्रीज लि. और जीवन साथी ड्रीम प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. सेबी जिन संपत्तियों की नीलामी करेगा, उनमें पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमीन, इमारतों वाली भूमि और फ्लैट शामिल हैं. सेबी ने मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स, पुरुषत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज, जीवन साथी ड्रीम प्रोजेक्ट्स, सन प्लांट बिजनेस, विशाल ग्रुप, सुमंगल इंडस्ट्रीज और एनवीडी सोलर के साथ-साथ उनके प्रवर्तकों/निदेशकों के खिलाफ राशि की वसूली के लिए संपत्तियों की बिक्री को लेकर बोलियां आमंत्रित की हैं.

[ad_2]

Source link

Zureni Garbage Dustbin Bags (Large, 60 x 81 cm or 24″ x 32″) Drawstring Anti-drip Trash Waste Basket Bag for Kitchen Office Warehouse Pantry (Black, Green, Blue, 3 x 15 Pcs/Roll)


Price: [price_with_discount]
(as of [price_update_date] – Details)

[ad_1]
A tie-string can be used to quickly dispose of the Zureni garbage bags. The bag is made of top-notch quality materials and has sealed bottoms, making it durable and tear-resistant. The bags are easily separated from the roll thanks to perforation technology. Because it is easy to dispose of, this garbage bag keeps the environment clean and maintains hygiene around you. Ideal for use in the home, office, and hotels, among other places.
MULTI-PURPOSE GARBAGE COLLECTION BAGS: The Zureni Garbage Bags can be used anywhere, including in offices, homes, hotels, and retail establishments, among other places. The bags are portable and simple to carry. You can fill it up with both dry and wet waste.
TOP-NOTCH BUILD MATERIAL: The garbage bag is made of top-notch quality material that can support a substantial amount of garbage weight without tearing or ripping under the weight of waste.
SUSTAINABLE DESIGN: The bags are sustainable, which means they won’t pollute the environment and quickly break down in the soil. Maintaining cleanliness and getting rid of the trash is convenient with these garbage bags.
ELIMINATES LEAKAGE: The garbage bag’s bottom has an extra-durable seal that prevents leaks and makes it simple to carry weight. Additionally, recyclable and decomposing raw materials were used to make the bags.
DIFFERENT COLORS & SIZE: The Zureni garbage bags are available in a variety of colours and sizes, making it simple to collect a significant amount of waste and maintain a clean environment. It features an easy-to-tear design and a tiestring for securing the bag.

[ad_2]

बाइपास में चार दिन से बिजली गुल, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन URL text

0

[ad_1]

वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सीइएससी ने लगाये तीन जनरेटर

हावड़ा. हावड़ा नगर निगम के 20 नंबर वार्ड अंतर्गत ईस्ट-वेस्ट रोड बाइपास के कुछ इलाकों में पिछले चार दिनों से बिजली नहीं होने के कारण गुस्साये लोग सोमवार को सड़क पर उतर आये और बाइपास का रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया. इस कारण करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बंद रहा. इससे ट्रैफिक जाम लग गया. अंत में मौके पर पुलिस पहुंची और इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों को बुलाया. इसके बाद अवरोध हटा.

जानकारी के मुताबिक, उक्त इलाके में सीइएससी की लाइन है. बाइपास में आशु बोस लेन, गंगा राम बैरागी लेन, हामिद मुंशी लेन समेत आसपास के इलाके में पिछले चार दिनों से बिजली नहीं है. बताया जा रहा है कि उक्त इलाके में सीइएससी की लाइन में कहीं कुछ गड़बड़ी हुई है, जिस कारण उन इलाकों में बिजली नहीं है. बिजली नहीं होने से इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की भीषण गर्मी में उम्रदराज लोगों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं व बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है. अंत में लोगों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए समाजसेवी ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि चार दिनों से यह समस्या है. इलेक्ट्रिक सप्लाई ने लॉली पोप के रूप में एक जनरेटर भेजा था, जो दो घंटा चलने के बाद बंद हो गया. कभी ड्राइवर भाग जाता, तो कभी हेल्पर नहीं रहता, तो कभी तेल खत्म हो जाता. इससे गुस्साये लोगों ने बाध्य होकर सड़क जाम कर दिया.

मौके पर पहुंचे सीइएससी विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि गड़बड़ी का पता लगाकर उसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है. उनका मानना है कि कहीं केबल में ब्लास्ट होने से, जो केबल तीन फुट नीचे होना चाहिये, वह 17 फुट नीचे चला गया है, जिस कारण से ही परेशानी हो रही है. इसे जल्द से जल्द ठीक किया जायेगा.

[ad_2]

Source link