Home Blog Page 5

अधिवक्ता के बंद घर में नकद व जेवरात समेत छह लाख की चोरी URL text

0

[ad_1]

पूर्णिया. अधिवक्ता के बंद घर के मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने 40 हजार रुपये नकद व सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. घटना रविवार की देर रात मधुबनी थाना क्षेत्र के अमला टोला में हुई. पीड़ित गृहस्वामी जवाहरलाल सिंह ने बताया कि वह सभी घर बंद कर बीते 13 अप्रैल को पोते के मुंडन संस्कार में अपने गांव बी कोठी के दिवारा गये हुए थे. सोमवार को पड़ोसी द्वारा चोरी होने की सूचना दी गयी. सूचना के बाद घर पहुंचने पर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरों का सामान अव्यवस्थित पड़ा है. चोरों ने अलमीरा का लॉक तोड़कर 40 हजार रुपये नकद व दो पुत्रवधू के सोने चांदी का जेवर ले लिया. उन्होंने बताया कि चोरी हुई जेवर और नकद समेत लगभग 6 लाख रुपये मूल्य की थी. गृह स्वामी ने बताया कि करीब 100 ग्राम वजन के सोने के जेवर की चोरी हो गयी है. पीड़ित गृहस्वामी पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता हैं.

[ad_2]

Source link

उलीडीह: जेल में बंद हत्यारोपी राहुल को आर्म्स एक्ट में मिली जमानत URL text

0

[ad_1]

जमशेदपुर. झारखंड हाइकोर्ट ने हत्या के केस में घाघीडीह सेंट्रल जेल में सजा काट रहे राहुल कुमार गुप्ता उर्फ शोले को आर्म्स एक्ट के एक केस में सोमवार को जमानत प्रदान की. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विद्या सिंह ने पैरवी की थी. 11 अक्तूबर 2022 को आरोपी के खिलाफ मानगो के उलीडीह थाना में आर्म्स एक्ट(कांड संख्या 248/2022) का केस दर्ज था.आरोपी को पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था.

[ad_2]

Source link

बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद इन स्टार्स ने खरीदी ये महंगी चीजें

0

[ad_1]

बिग बॉस ओटीटी 2 काफी पॉपुलर हुआ था. इस सीजन के कंटेस्टेंट आज भी किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरते हैं. जहां एल्विश यादव ने हाल ही में एक चमचमाती गाड़ी खरीदी, वहीं मनीषा रानी ने भी बिहार में करोड़ों की जमीन खरीदी थी.

Elvish Yadav 3 2
Elvish yadav

एल्विश यादव
एल्विश यादव अपने स्वैग को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. अब यूट्यूबर ने ब्लैक कलर की मर्सिडीज जी-वैगन खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Manisha Rani News 1024X640 2
Manisha rani

मनीषा रानी
झलक दिखला जा 11 की विजेता मनीषा रानी ने हाल ही में बिहार में एक जमीन खरीदा है, जिसमें वह अपने सपनों का घर बनाएंगी. प्रोपर्टी का वीडियो शेयर करते हुए मनीषा ने कहा था कि वह अब करोड़पति बन चुकी हैं.

Manisha Rani
Manisha rani

इससे पहले मनीषा रानी ने एक शानदार ब्लैक मर्सिडीज खरीदी है. उन्होंने लग्जरी कार की वीडियो शेयर की और लिखा, “सपने इतने दूर नहीं हैं, आखिरकार मुझे पहली कार मिल गई.”

Jiya Shankar
Jiya shankar

जिया शंकर
बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद जिया ने लगभग 1.5 करोड़ रुपये की शानदार बीएमडब्ल्यू कार खरीदी थी. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी कार की कई तस्वीरें और वीडियो साझा कीं. एक्ट्रेस को कई बार खुद ड्राइव करते हुए देखा जा सकता है.

Palak Purushwani
Palak purswani

पलक पुरसवानी
पलक, जो पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा थीं, ने हाल ही में खुद को एक कार गिफ्ट की है. उन्होंने एमजी कॉमेट ईवी कार ली. इसकी फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.

Abhishek Malhan
Abhishek malhan

अभिषेक मल्हान
अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान के तो क्या कहने.. उन्होंने हाल ही में अपने सपनों का घर खरीदा है. यूट्यूबर ने यह घर अपने भाई निश्चय के साथ मिलकर खरीदा है. इन दोनों ने एक यूट्यूब व्लॉग में अपने खूबसूरत घर की झलक दिखाई. उनके महंगे घर में एक गेमिंग रूम, खूबसूरत बेडरूम से लेकर सिनेमा हॉल तक शामिल है.

Pooja Bhatt
Pooja bhatt

पूजा भट्ट
पूजा भट्ट के पास ऑडी Q7 और टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है. अभिनेत्री एक बहुत ही लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं. उनका एक फॉर्म हाउस है, जहां वह क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करती है.

Read Also- Elvish Yadav के गैराज में आई मर्सिडीज कार, सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट

[ad_2]

Source link

जहाज में फंसे 17 भारतीयों की कब होगी रिहाई

0

[ad_1]

Iran Israel War: ईरान के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, अब्दुल्लाहियन ने रविवार को टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस बात से अवगत कराया. बातचीत में जयशंकर ने पुर्तगाली झंडे वाले मालवाहक जहाज एमएससी एरीज पर सवार चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों को रिहा करने की अपील की. अब्दुल्लाहियन ने ईरान के वैध बचाव और इजराइली शासन के खिलाफ दंडात्मक उपायों के विवरण से भी अवगत कराया. उन्होंने यहूदी राष्ट्र पर तेहरान के मिसाइल और ड्रोन हमलों के संदर्भ में यह कहा.

ईरान ने कहा, 17 भारतीयों से मिलने के लिए जल्द इंतजाम किया जाएगा

ईरान के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, जयशंकर ने चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों की स्थिति के बारे में चिंता जताई और इस संबंध में ईरान से सहायता का अनुरोध किया. अब्दुल्लाहियन के हवाले से कहा गया है, हम जब्त जहाज से जुड़ी स्थिति की सक्रियता से निगरानी कर रहे हैं, और जहाज के चालक दल के सदस्यों से भारत सरकार के प्रतिनिधियों के मिलने के लिए जल्द ही इंतजाम किया जाएगा. इधर एमएससी (मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी) ने शनिवार को कहा था कि वह चालक दल के 25 सदस्यों की रिहाई और जहाज की वापसी के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है.

भारतीयों की रिहाई के लिए ईरान से लगातार बात कर रहा भारत

भारत मालवाहक जहाज पर सवार चालक दल के भारतीय सदस्यों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए ईरान के संपर्क में है. जयशंकर ने रविवार रात ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ईरान के विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन से आज शाम बातचीत की. एमएससी एरीज के चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों को रिहा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, क्षेत्र में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. तनाव बढ़ाने से परहेज करने, संयम रखने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने पर जोर दिया. संपर्क में बने रहने को सहमत हुए.

इजराइल का जहाज होने के कारण ईरान ने किया कब्जा

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर (आईआरजीसी) के विशेष नौसेना बलों ने जहाज ‘एमएससी एरीज’ के इजराइल से संबंध होने को लेकर उसे जब्त कर लिया. ईरान की इस कार्रवाई के कुछ घंटे बाद, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि जहाज के चालक दल में भारतीय, फिलीपीनी, रूसी, पाकिस्तानी और एस्टोनियाई नागरिक शामिल हैं.

ईरान ने भारत के सामने उठाया गाजा संकट का मुद्दा

ईरान के विदेश मंत्री ने भारत सरकार से गाजा में युद्ध रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) सहित अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के जरिये अपनी सक्रिय भूमिका जारी रखने का आग्रह किया. अब्दुल्लाहियन ने कहा कि गाजा, क्षेत्र में मौजूदा संकट का केंद्र बिंदु है.

Also Read: इजराइल के समर्थन में उतरा ब्रिटेन, बोले ऋषि सुनक- हम इजराइली लोगों के साथ

Also Read: ईरान के हवाई हमले के बाद इजराइल में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद, सुरक्षा के लिए बजाए जा रहे सायरन

Also Read: ईरान-इजराइल युद्ध में कौन किस पर पड़ेगा भारी, जानें किसके पास कितने हथियार

[ad_2]

Source link

एक्टर ही नहीं, म्यूजिशियन भी

0

[ad_1]

आरती श्रीवास्तव

अप्रैल की 16 तारीख प्रसिद्ध हास्य कलाकार चार्ली चैपलिन का जन्मदिन है. उनकी म्यूजिकल जर्नी को समर्पित आलेख.

यदि आप फिल्मों के शौकीन हैं और देश-विदेश की फिल्मों में रुचि रखते हैं, तो दिग्गज हास्य कलाकार चार्ली चैपलिन के अभिनय के जादू से आप बच ही नहीं पायेंगे. छोटी सी मूंछों के साथ जब यह अभिनेता अपने चेहरे पर अजग-गजब हाव-भाव ले आता है, तब आप कितने भी उदास क्यों न हों, खिलखिला की हंस तो पड़ते ही हैं. पर जो व्यक्ति बिना एक शब्द बोले अपनी कलाकारी से लोगों के दिलों पर वर्षों राज करता रहा, उसका जीवन इतना आसान नहीं था. पिता की मृत्यु और मां की बीमारी के बाद चार्ली चैपलिन ने अपने से चार वर्ष बड़े भाई सिडनी के साथ छोटी सी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था, ताकि रोटी का जुगाड़ हो सके. चार्ली एक नैसर्गिक कलाकार थे, वे केवल अभिनय ही नहीं, बल्कि संगीत में भी पारंगत थे. जानते हैं इस महान अभिनेता के जीवन के संगीतमय पक्ष के बारे में.

विरासत में मिला अभिनय व संगीत

चार्ल्स स्पेंसर चैपलिन- जिसे दुनिया चार्ली चैपलिन के नाम से जानती है- का जन्म 16 अप्रैल, 1889 को लंदन, इंग्लैंड में हुआ था. उनके पिता चार्ल्स चैपलिन सीनियर, एक बहुमुखी गायक और अभिनेता थे. उनकी मां हन्ना चैपलिन, जो अपने स्टेज नेम लिली हार्ले के नाम से प्रसिद्ध थीं, एक आकर्षक अभिनेत्री और गायिका थीं. लाइट ओपेरा क्षेत्र में उन्हें अपने काम के लिए काफी प्रतिष्ठा मिली थी. चार्ली चैपलिन के बचपन में उनकी मां उन्हें थिएटर ले जाया करती थीं. जहां वे खड़े होकर उनकी और संगीत हॉल के अन्य कार्यक्रमों को सुनते थे. जब चार्ली के माता-पिता अलग नहीं हुए थे, उनके पिता की मृत्यु नहीं हुई थी और उनकी मां बीमार नहीं हुई थीं, जब चार्ली के घर का माहौल काफी खुशनुमा हुआ करता था, तब लिली हार्ले गाना गातीं, नृत्य करतीं और और अन्य कलाकारों की नकल करके चार्ली और उनके भाई का मनोरंजन किया करती थीं. ऐसे माहौल में पलते चार्ली स्वत: नृत्य-संगीत और अभिनय में कब रमते व माहिर होते चले गये, यह संभवत: उन्हें भी नहीं पता चला होगा.

पांच वर्ष की उम्र में दी पहली मंच प्रस्तुति

पांच वर्ष की उम्र में मंच पर चार्ली की पहली प्रस्तुति तब हुई जब उनकी मां की आवज भीड़ के सामने ब्रेक हो गयी. ऐसी स्थिति में चार्ली, जो एक जन्मजात कलाकार थे, ने अपनी मां की जगह ली और दो गाने गाये. बालक चार्ली के गाने ने भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया और भीड़ ने बालक के ऊपर सिक्कों की बरसात कर दी.

महज नौ वर्ष की उम्र में प्रोफेशनल करियर की शुरुआत

वर्ष 1898 में महज नौ वर्ष की उम्र में चार्ली ने अपने पेशेवर संगीत करियर की शुरुआत “द एट लंकाशायर लैड्स” नामक एक जुवेनाइल क्लॉग डांसरों के ट्रुप, के सदस्य के रूप में की और जल्द ही एक उत्कृष्ट टैप डांसर के रूप में लोकप्रिय हो गये. फ्रेड कार्नो कंपनी ज्वायन करने से पहले तक चार्ली थिएटर से जुड़े हुए थे. फ्रेड कार्नो से जुड़ने के बाद 1910 में वे एक उभरते सितारे के रूप में ‘वाडेविले सर्किट’ के साथ अमेरिका की यात्रा पर गये. कार्नो के साथी कलाकार स्टैन लॉरेल के अनुसार, 1912 के अपने अमेरिकी दौरे के दौरान जहां भी संभव हो सकता था चार्ली अपना वायलिन ले जाते थे. इस समय तक वे वायलीन वादन में इतने माहिर हो गये थे कि वायलीन के स्ट्रिंग को उलट कर उसे बायें हाथ से बजाया करते थे. वे घंटों इसे बजाने का अभ्यास करते थे.
जब उन्होंने वाद्य यंत्र ‘सेलो’ खरीदा था तो उसे अपने साथ लेकर घूमा करते थे. इस दौरान वे हमेशा एक संगीतकार की तरह हरे मखमली कफ और कॉलर वाला एक लंबा फॉन रंग का ओवरकोट तथा एक झुकी हुई टोपी पहनते थे. इतना सब होने के बावजूद उन्हें पता नहीं था कि वे आगे क्या करने वाले हैं. चार्ली ने लिखा है कि ‘हर सप्ताह वे थिएटर कंडक्टर या जिसे वे रिकमेंड करते थे, उससे सीख लिया करते थे. उनकी तीव्र इच्छा थी कि वे एक कॉन्सर्ट आर्टिस्ट बनें और यदि ऐसा न हो तो वे ‘वाडेविले एक्ट’ में अपनी वायलीन का उपयोग करें. पर जैसे-जैसे समय बीतता गया चार्ली को अहसास होता गया कि वे इस क्षेत्र में कभी भी उत्कृष्टता हासिल नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने इसे छोड़ दिया.’

फिल्म में काम करने के दौरान संगीतकारों से मिलने का अवसर मिला

वर्ष 1913 के अंत में चैपलिन ने कार्नो कंपनी से नाता तोड़ लिया, क्योंकि उन्हें अमेरिका में रहकर फिल्म में काम करना था. म्यूचुअल फिल्म कंपनी में काम करने के दौरान उन्हें पैडेरेवस्की और लियोपोल्ड गोडॉस्की जैसे संगीतकारों से मिलने का अवसर मिला. वर्ष 1916 में उन्होंने अपनी खुद की म्यूजिक पब्लिशिंग कंपनी स्थापित की. इस कंपनी ने चार्ली द्वारा लिखे और संगीतबद्ध किये गये गानों की दो हजार प्रतियां छापीं, पर वो बिक नहीं सकीं. चार्ल्स चैपलिन म्यूजिक कंपनी ने चैपलिन के तीन गाने प्रकाशित करने के बाद यह कंपनी बंद कर दी. वे तीनों गाने थे- Oh! That Cello, There’s Always One You Can’t Forget, और The Peace Patrol.
इसके बाद फिल्मों में चार्ली की रुचि और व्यस्तता बढ़ती गयी. वर्ष 1918 में उन्होंने अपने स्वयं के स्टूडियो में काम करना शुरू कर दिया और प्रोडक्शन पर पूरा नियंत्रण कर लिया.

फिल्म म्यूजिक में दिखाई प्रतिभा

मूक फिल्मों के समय भी प्रमुख फिल्मों के लिए उपयुक्त संगीत संगत (musical accompaniments) तैयार करने के लिए प्रोफेशनल अरेंजर्स को नियुक्त करना आम बात थी. इन्हें आम तौर पर पब्लिश्ड म्यूजिक से कंपाइल्ड किया जाता था, और प्रत्येक इंडिविजुअल सिनेमा, जो इस तरह के इंस्ट्रुमेंटल कॉम्बिनेशन दे सकता था, उसके द्वारा लाइव परफॉर्म किया जाता था. चूंकि चार्ली को हमेशा से अपनी फीचर फिल्मों के संगीत में रुचि थी, सो उन्होंने फ्रेड्रिक स्टालबर्ग के साथ ‘ए वूमन ऑफ पेरिस (1923)’ के लिए और कार्ली एलिनोर के साथ ‘द गोल्ड रश (1925)’ के लिए स्कोर को अप्रूव और को-कंपाइल किया था. वर्ष 1931 में फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ के लिए चार्ली द्वारा कंपोज किये गये म्यूजिक ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था.
उपरोक्त तीनों फिल्मों में संगीत देने के बाद ‘मॉडर्न टाइम्स’, ‘द ग्रेट डिक्टेटर’, और ‘मॉन्सिउर वर्डौक्स’ के लिए भी चार्ली ने स्कोर तैयार किया. मूवी ‘गोल्ड रश’ जो पहले 1925 में रिलीज हुई थी, चार्ली चैपलिन के नैरेशन और उनके द्वारा कंपोज किये गये म्यूजिकल स्कोर के साथ 1942 में जब दोबारा रिलीज हुई, तब उसके म्यूजिक के कारण एक बार फिर चार्ली की काफी सराहना हुई. सिटी लाइट्स के बाद, चैपलिन ने अपनी लगभग सभी फिल्मों का स्कोर तैयार किया.

जन्मजात संगीतज्ञ थे चार्ली चैपलिन : टिमोथी ब्रॉक

कंडक्टर-कंपोजर (और चैपलिन म्यूजिक एक्सपर्ट) टिमोथी ब्रॉक के अनुसार, चार्ली एक जन्मजात संगीतज्ञ थे, जिनके अंदर वास्तविक संगीतकार प्रतिभा थी. भले ही वह न तो संगीत पढ़ सकते थे, न ही लिख सकते थे, पर उनके मस्तिष्क में जटिल, sophisticated compositions पूरी तरह तैयार रहती थीं. उनकी एकमात्र समस्या अपने सहयोगियों को यह समझाना और पेपर पर उतारना होता था कि वह पियानो पर उनके लिए क्या गुनगुना सकेंगे या उसका स्केच तैयार कर सकेंगे.

[ad_2]

Source link

आम्रपाली दुबे ने लिये शादी के फेरे और फैंस की उड़ गयी नींद

0

[ad_1]

Bhojpuri Film : भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार कहे जाने वाले अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के संग अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. यूं कहें कि ये सुपरहिट जोड़ी बन चुकी है. मगर एक वायरल तस्वीर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. लोग सोच में पड़ गये हैं कि ये क्या गजब हो गया! दरअसल, इस वायरल तस्वीर में अभिनेता विकास मिश्रा के साथ आम्रपाली दुबे फेरे लेते नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान भाजपा सांसद सह जुबली स्टार निरहुआ खुद उन्हें आशीर्वाद देने के लिए मौजूद हैं. इसी वायरल तस्वीर ने उनके तमाम फैंस की नींद उड़ा रखी है.
अब हम आपको बता दें कि पूरा माजरा क्या है. दरअसल, यह दृश्य है आनेवाली नयी भोजपुरी फिल्म
‘एक नई सुबह’ की, जिसका भव्य मुहूर्त आजमगढ़ के निकट एकरामपुर गांव में किया गया. इस अवसर पर निरहुआ वहां मौजूद थे.

Also Read : Amrapali Dubey Crush: निरहुआ नहीं बल्कि इस शख्स के प्यार में थी आम्रपाली दुबे, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

जयेश इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में आम्रपाली दूबे व विकास मिश्रा मुख्य भूमिका में दिखेंगे.आनंद सीताराम द्वारा निर्मित एवं रामवृक्ष गोंड द्वारा निर्देशित इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में गिरीश शर्मा, गौरव कुमार झा, आयुष शर्मा, चंद्रकांत यादव, प्राची सिंह, रुचि, परी सिंघानिया, सुनीता, अनीता नजर आयेंगे.

एक वर्ष में आजमगढ़ में हुई 22 फिल्मों की शूटिंग

Amrapali News3
Bhojpuri film : ये क्या! आम्रपाली दुबे ने लिये शादी के फेरे और निरहुआ ने दिया आशीर्वाद! 3

पत्रकारों से बातचीत के दौरान निरहुआ ने कहा कि पिछले एक वर्ष में आजमगढ़ जनपद में 22 फिल्मों की शूटिंग हुई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके जरिये कई स्थानीय कलाकारों को रोजगार भी मिला है, साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर भी मिला है. यह अन्य सभी कलाकारों को उत्साहित करने वाला है. फिल्म ‘एक नई सुबह’ के अभिनेता विकास मिश्रा ऐसे ही एक कलाकार हैं. आगे दिनेश लाल यादव निरहुआ ने फिल्म के सभी कलाकारों व पूरी क्रू टीम को शुभकामनाएं दीं.
शुभ मुहूर्त के इस अवसर पर तमाम कलाकारों संग फिल्म के निर्देशक रामवृक्ष गोंड, निर्माता आनंद सीताराम जाधव और डीओपी रॉकी सक्सेना भी मौजूद रहे.

Amrapali News1
Bhojpuri film : ये क्या! आम्रपाली दुबे ने लिये शादी के फेरे और निरहुआ ने दिया आशीर्वाद! 4

Also Read : Bhojpuri New Song: अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘पगली हंसातिया’ इंटरनेट पर मचा रहा गदर, फैंस बोले- गाना जबरदस्त है, VIDEO

[ad_2]

Source link

OTT पर एंजॉय करें ये मर्डर मिस्ट्री फिल्में, ट्विस्ट देख छूट जाएगा पसीना, अभी देखें लिस्ट

0

[ad_1]

Murder Mystery Movies: मर्डर मिस्ट्री फिल्में देखने में काफी मजा आता है, ऐसा इसलिए क्योंकि कहानी का हर पहलू आपको सोचने पर ये मजबूर कर देगा कि ये कब और कैसे हुआ. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसे देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे.

Talvar
Talvaar

तलवार
तलवार आरुषि हत्याकांड की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे “नोएडा डबल मर्डर केस” के नाम से भी जाना जाता है, यह 2008 में भारत की राजधानी दिल्ली से सटे शहर में हुआ था. घटना ने सबको हिलाकर रख दिया था. आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकती हैं.

Dhrishyam
Drishyam

दृश्यम
अजय देवगन स्टारर फिल्म आपको हर एक मोड़ पर जबरदस्त ट्विस्ट देगा. आपको ये पता ही नहीं चलेगा कि ये वाला पार्ट कब और कैसे हो गया. इस ब्लॉकबस्टर मूवी को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

No One Killed Jessica
No one killed jessica

नो वन किल्ड जेसिका
नो वन किल्ड जेसिका साल 2011 में रिलीज हुई थी. क्राइम ड्रामा फिल्म जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

Raat Akeli Hai
Raat akeli hain

रात अकेली है
हनी त्रेहन की ओर से निर्देशित रात अकेली है फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी ने जबरदस्त एक्टिंग की है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Kahani
Kahaani

कहानी
विद्या बालन स्टारर फिल्म कहानी को आप जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं. मूवी एक गर्भवती महिला के बारे में है, जो दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान कोलकाता में अपने लापता पति की तलाश कर रही होती है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Talaash
Talaash

तलाश
आमिर खान, करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी स्टारर तलाश की कहानी एक फिल्म स्टार की मौत की जांच करता है और उसे झूठ और विश्वासघात का जाल मिलता है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.

Also Read- Heeramandi OTT Release: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट

[ad_2]

Source link

‘पैसा किसी का भी हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए’

0

[ad_1]

Narendra Modi: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क भारत यात्रा पर आने वाले हैं. इसकी पुष्टि उन्होंने कुछ दिनों पहले की. यात्रा के दौरान मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. सूत्रों के अनुसार ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह अपनी यात्रा के दौरान देश में कंपनी की निवेश योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में एलन मस्क के बारे में कहा, एलन मस्क का मोदी समर्थक होना एक बात है, मूलतः वह भारत के समर्थक हैं. मैं भारत में निवेश चाहता हूं. पैसा किसी का भी लगा हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए, उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवान को रोजगार मिले. पीएम मोदी ने कहा, जो कोई भी निवेश करना चाहता है वह कर सकता है, लेकिन इसे भारतीयों द्वारा बनाया जाना चाहिए ताकि मेरे देश के युवाओं को रोजगार मिले.

उत्पाद में हमारी मिट्टी का सार होना चाहिए: पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि जो भी भारत में निवेश करना चाहता है वह ऐसा कर सकता है, लेकिन इसका उत्पादन भारतीयों द्वारा किया जाना चाहिए. ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें. पीएम मोदी ने कहा, मैं चाहता हूं कि भारत में निवेश आए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने पैसा लगाया है. काम में बहाया गया पसीना हमारे अपने लोगों का होना चाहिए. उत्पाद में हमारी मिट्टी का सार होना चाहिए, ताकि देश में हमारे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

मस्क ने की थी पीएम मोदी की तारीफ

एलन मस्क ने पिछले दिनों भारत यात्रा को लेकर बयान दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की थी. मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिया था, भारत में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं. पिछले साल जून में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान मस्क ने मोदी से मुलाकात की थी. टेस्ला के सीईओ ने तब कहा था कि उनकी 2024 में भारत का दौरा करने की संभावना है. मस्क ने यह भी कहा था कि उनकी कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी.

Also Read: Electoral Bonds: चुनावी बॉन्ड खत्म करने पर बोले पीएम मोदी- एक दिन हर किसी को होगा पछतावा

[ad_2]

Source link

Ayodhya Hanuman garhi हनुमान गढ‍़ी में रामनवमी पर सुबह 3.30 बजे से दर्शन

0

[ad_1]

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर के बाद भी अब हनुमानगढ़ी (Ayodhya Hanuman Garhi) में भी रामनवमी पर दर्शन के लिए समय सारिणी जारी की गई है. ये पहला मौका है जब हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए समयबद्ध व्यवस्था की जा रही है. नई व्यवस्था को 15 अप्रैल से ही लागू कर दिया गया है. ये व्यवस्था 18 अप्रैल तक जारी रहेगी.

आज और कल ये है शेड्यूल
हनुमानगढ़ी (Ayodhya Hanuman Garhi) के महंत प्रेमदास के अनुसार सुबह 4 बजे से दर्शन शुरू होगा. सुबह 3 बजे से 4 बजे तक बजरंगबली की आरती, पूजा और श्रृंगार होगा. दोपहर में 12 बजे से 12.20 बजे तक मंदिर के पट बंद हो जाएंगे. 20 मिनट आरती व भोग होगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे से 3.20 बजे तक आरती के लिए दर्शन किया जाएगा. रात को 10 बजे से 10.30 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे. 11.30 बजे शयन आरती के साथ ही दर्शन बंदकर दिए जाएंगे.

रामनवमी पर सुबह 3.30 बजे से होंगे दर्शन
रामनवमी (Ram Navami 2024) के दिन रात को 2.30 बजे से पूजा और आरती शुरू हो जाएगी. सुबह 3.30 बजे से दर्शनार्थियों का प्रवेश शुरू होगा. 11.45 बजे से 12.20 बजे तक भगवार श्री राम की जन्म आरती के लिए हनुमानगढ़ी में कपाट बंद रहेंगे. इसके बाद 3 बजे से 3.20 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे. फिर रात को 10 से 10.30 बजे तक दर्शनार्थियों के प्रवेश बंद रहेंगे. इसके बाद रात 11.30 बजे कपाट बंद हो जाएंगे.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर में सुबह 3.30 बजे से शुरू होंगे दर्शन

[ad_2]

Source link

सलमान खान फायरिंग मामले में आया नया मोड़, मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार

0

[ad_1]

मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना की जांच का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है. दो बाइकर्स के हमले के बाद मामले की जांच-पड़ताल करने के लिए 10 से ज्यादा टीमों को तैनात किया गया था. नवभारत टाइम्स के मुताबिक फायरिंग मामले में कथित तौर पर शामिल दो संदिग्धों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ हो रही है.

क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
इससे पहले, पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने कहा था कि दोनों संदिग्धों में से एक गुरुग्राम का अपराधी है. वह हरियाणा में कई हत्याओं और डकैतियों के लिए वांछित था और एक व्यापारी सचिन मुंजाल की हत्या में भी उस पर संदेह है. आपको बता दें कि देश से बाहर रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर मुंजाल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज आई थी सामने
बीते दिनों दोनों संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. जिसमें उन्होंने टोपी पहन रखी थी और बैकपैक ले रखा था. इसके अतिरिक्त, क्लिप में उन्हें अभिनेता के आवास की ओर गोलीबारी करते हुए दिखाया गया है. संदिग्धों में से एक ने काली जैकेट और डेनिम पैंट के साथ सफेद टी-शर्ट पहनी थी, जबकि दूसरे ने डेनिम पैंट के साथ लाल टी-शर्ट पहनी थी.

अनमोल बिश्नोई ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली
जब पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने कथित तौर पर घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली. लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई, जो इस समय जेल में हैं, ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”हम शांति चाहते हैं. यदि जुल्म के खिलाफ एकमात्र निर्णय युद्ध है, तो ऐसा ही होगा…. सलमान खान, हमने आपको सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, ताकि आप हमारी ताकत की भयावहता को समझें… यह पहली और आखिरी चेतावनी है. मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. जय श्री राम!”

Also Read- Salman Khan House Firing: जानें फायरिंग के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान ने क्या कहा, दिया ये बयान

[ad_2]

Source link