Home Blog UPSC 2023 Result:बिहार के इस गांव से पहली बार बना है कोई IPS

UPSC 2023 Result:बिहार के इस गांव से पहली बार बना है कोई IPS

0
UPSC 2023 Result:बिहार के इस गांव से पहली बार बना है कोई IPS

[ad_1]

UPSC 2023 Result: गोपालगंज. संघ लोक सेवा आयोग ने 2023 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के एक गांव का लाल पहली बार अपने गाँव से आईपीएस बना है. मां-बाप सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं, वहीं बेटे ने यूपीएससी 2023 की परीक्षा पास कर आईपीएस बनने में सफलता हासिल की और माता पिता का नाम रौशन किया.

यूपीएससी की परीक्षा में गोपालगंज जिले के हजियापुर के निवासी अनिकेत कुमार दूबे को 226वां रैंक मिला है. अनिकेत कुमार दूबे को लगातार पांचवीं बार में सफलता मिली है. इनके पिता शंभू दूबे और माता नीता देवी दोनों गर्वमेंट स्कूल में टीचर हैं. उनकी माता ख्वाजेपुर में गर्वमेंट विद्यालय में शिक्षक हैं.

मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 2023 का रिजल्ट जारी किये जाने के बाद जैसे ही सूचना मिली, गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. अनिकेत कुमार दूबे के घर पर पहुंचकर बधाई देनेवाले लोगों का तांता लग गया. अनिकेत कुमार दूबे के पिता ने बताया कि उनके तीन बेटों में अनिकेत सबसे बड़ा है जबकि उनकी एक बेटी भी है.

अनिकेत ने गोपालगंज के केंद्रीय विद्यालय से 10 वीं तक की पढ़ाई की.केंद्रीय विद्यालय में 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद शालीमार बाग केंद्रीय विद्यालय दिल्ली में 12वीं तक की पढ़ाई की, उसके बाद स्नातक कंप्लीट कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.

अनिकेत कुमार दूबे के पिता ने बताया कि लगातार कि अनिकेत को शुरुआती चार प्रयासों में असफलता हाँथ लगी, पर अनिकेत ने हार नहीं मानी और जुनून के साथ तैयारी जारी रखी. अंततः पांचवीं बार में अनिकेत को सफलता मिल हीं गई और आइपीएस बनकर गांव समेत उन्होंने बिहार का नाम रोशन किया.

Also Read: UPSC 2023 Result: बिहार के युवाओं ने एक बार फिर यूपीएससी में मारी बाजी, विरुपाक्ष विक्रम सिंह को 49वां स्थान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here